जयपुर। राजस्थान वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण ने कहा कि सांख्यिकी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को बनाने में आंकड़ों का महत्वपूर्ण योगदान होता और आंकड़े किसी भी व्यक्ति के जीवनक्रम को बदलने की क्षमता रखते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. ज्योति किरण शुक्रवार को ओटीएस के भगवंत सिंह मेहता सभागार में डॉ. पी.सी. महालनोबिस की स्मृति में सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रियल टाइम डाटा की जरूरत 1980 के बाद महसूस हुई और आज रियल टाइम डाटा देश की योजनाओं के निर्माण में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर आंकड़े त्वरित, सही और सटीक होंगे, तो आवश्यकतानुसार योजनाएं बन सकेंगी, जिसका फायदा सीधे तौर पर देश के आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साफ नीयत- सही विकास के विजन को साकार करने में भी आंकड़ों की संगतता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे पूर्ण समपर्ण के साथ काम करें क्योंकि उनके काम के आधार पर राज्य की जनता का भाग्य निर्धारण होता है।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope