• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फिक्की से मिला जयपुर पुलिस आयुक्तालय को स्मार्ट पुलिसिंग का अवॉर्ड

जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्तालय को वर्ष 2017 का स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड फिक्की से मिला है।
पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि फिक्की अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्रेक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग वर्ष 2017 के अन्तर्गत देशभर से कुल 17 विभिन्न वर्गो में आवेदन मांगे गए थे जिसमें कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए इनमें एल्डर सेफ्टी व सर्विलांस एण्ड मॉनिटरिंग के दो वर्गो में क्रमशः सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी एप, हॉट-स्पॉट विश्लेषण के लिए पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा आवेदन किया गया था।

उन्होंने बताया कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि दोनों ही आवेदन चयन समिति द्वारा चयनित कर अवार्ड गुरूवार को नई दिल्ली में आयोजित ’’फिक्की अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्रेक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग वर्ष 2017’’ समारोह में पुलिस आयुक्तालय जयपुर को दिया गया। यह अवॉर्ड नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जयपुर पुलिस के प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम प्रफुल्ल कुमार ने प्राप्त किया।


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एल्डर सेफ्टी के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन हेल्पलाइन और एप लांच किया गया है। इस एप की सहायता से जयपुर में अकेले रह रहे वृद्धजन का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है जो संबंधित थाने में संधारित किया जा रहा है और निरन्तर अद्यतन होता रहता है। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप सुगमता से इन्स्टॉल किया जा सकता है। जिसमें एक बार पंजीबद्ध होने के बाद, व्यक्ति की जानकारी संबंधित थाने को प्रेषित कर दी जाती है। थाना स्तर पर प्रत्येक माह थाने में निवासरत वरिष्ठजनों से फोन पर एवं उनके घर जाकर कुशलक्षेम लिया जाता है। किसी प्रकार की समस्या ज्ञात होने पर त्वरित निस्तारण किया जाता है। अब तक 3289 वृद्धजन इस एप से जुडे़ है। इसके अतिरिक्त हेल्पएज इंडिया के साथ एम.ओ.यू. कर ओल्डएज हेल्पलाइन नंबर 18001801253 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। वहीं सर्विलांस एण्ड मॉनिटरिंग के अन्तर्गत हॉट-स्पॉट विश्लेषण राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर जयपुर पुलिस द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों को समय एवं स्थान के आधार पर जयपुर के नक्शे पर दर्शाया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Smart Police Award for Jaipur police commissioner from FICCI
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur police commissioner, jaipur police commissioner sanjay agarwal, ficci, jaipur police, jaipur news, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved