जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव-2023 के मास्टर स्ट्रोक के साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। 19 नए जिलों के बनने से लोगों में लोगों में जबरदस्त जश्न का माहौल है, लेकिन अब लोग अपने पसंदीदा जिलों में ही रहना चाहते हैं। कुछ जिले नहीं बनने से लोगों ने विरोध जताया है। आने वाले समय में इन मांगों को लेकर आंदोलन शुरू हो सकते हैं जो भाजपा के लिए संजीवीनी साबित हो सकते हैं। बहरहाल नए जिले बनने से सीएम अशोक गहलोत की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि इस फैसले का कांग्रेस को फायदा होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशासनिक एक्सपर्ट का कहना है कि जब राजस्थान की स्थापना हुई थी, तब यहां डेढ़ करोड़ की आबादी थी, लेकिन 2023 में राजस्थान की आबादी 8 करोड़ को पार कर चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक दस लाख की आबादी पर एक जिला बनता है, ऐसे में राजस्थान में जिलों की संख्या पहले ही बढ़नी चाहिए थी जो नहीं बढ़ी। यह फैसला प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। वरीयता के आधार पर इन जिलों की घोषणा की गई है।
हालांकि अब सरकार को इनके साइड इफेक्ट का भी इलाज करना पड़ेगा। पाली को संभाग बनाए जाने की लोगों की खुशी है, लेकिन पाली जिले में बाली को जिला नहीं बनाने पर लोग विरोध कर रहे हैं। इसी तरह अब जिलों के परिसिमन को लेकर भी इलाकों में विरोध के सुर उठने लगे हैं।
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है-अगर शाहपुरा को जयपुर जिले में नहीं रखा गया तो इसके लिए बड़ा संघर्ष किया जाएगा। दरअसल कोटपूतली जिला बनने के बाद यहां लोगों को आशंका है कि शाहपुरा को अब कोटपूतली के अधीन होना पड़ेगा। यही कारण है कि उस क्षेत्र के लोग शाहपुरा को जयपुर में ही रखने की बात बोल रहे हैं। पवन गुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करके लिखा है-आपने हिंडौन सिटी को जिला नहीं बनाकर यहां के लोगों को निराश किया है। राजस्थान सब रिजन (एनसीआर) इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड (आरएसआरआईडीबी) के पद से संदीप यादव ने तिजारा या भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिखा कि मैंने अपना समर्थन बिना किसी लोभ के सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने से क्षेत्र के लोगों को निराशा हुई है।
वहीं जोधपुर में भीनमाल से मनोज संदेश् ने लिखा है कि भीनमाल के लिए आज काला दिन है। यहां सांचौर को जिला बनाने का भी विरोध है। इसी तरह भरतपुर में डीग जिला बनने के बाद कुम्हेर तहसील के लोग कुम्हेर को भरतपुर में रखने की मांग कर रहे हैं।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope