जयपुर। राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर के बीच आयोजित होने जा रहे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2024 को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के आर्थिक विकास और औद्योगिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "राजस्थान सरकार राज्य के उत्थान के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस समिट के जरिए हम निवेशकों को राजस्थान में बेहतर संभावनाओं और अवसरों की जानकारी देंगे।"
बैरवा ने बताया कि समिट के दौरान उद्योग, तकनीकी विकास, और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि इस समिट के जरिए राजस्थान को बड़े पैमाने पर निवेश मिलेगा, जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।"
दिल्ली पोस्टर वार ने राजनीतिक माहौल को गरमाया : सियासत के केंद्र में राहुल गांधी
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद, सिर्फ दो देशों को दी छूट, यूक्रेन के लिए बड़ी 'टेंशन'
Daily Horoscope