• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तरी भारत में निवेश की राजधानी बनता राजस्थान -शेखावत

Rajasthan becomes capital of investment in northern India - Shekhawat - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने राजस्थान में निवेश की विपुल संभावनाएं बताते हुए कहा कि राजस्थान उत्तरी भारत में निवेश राजधानी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास की सफलता के लिए विकास में ह्यूमन फेस होना आवश्यक है और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक क्षेत्र में उठाए गए सुधारात्मक प्रयास इस दिशा में बढ़ते हुए कदम हैं। उद्योग मंत्री शेखावत शुक्रवार को जयपुर में यस बैंक द्वारा आयोजित यंग एन्टरप्रोन्योर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र में मेन्यूफेक्सरिंग के साथ ही सेवा क्षेत्र को और जोड़ दिया जाए तो 35 प्रतिशत तक जीडीपी में भागीदारी तय हो सकती है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए निवेशक कच्चा माल, आधारभूत सुविधाएं, मानव संसाधन, कानून व्यवस्था को देखते हैं और इसमें राजस्थान अग्रणी प्रदेश होने से निवेशक राजस्थान की और आकर्षित हो रहे हैं। उन्होेंने कहा कि डीएमआईसी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और फ्रंट कोरिडोर का अधिकांश हिस्सा राजस्थान में आने से राजस्थान में औद्योगिक विकास की अधिक संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान आईटी क्षेत्र में भी बड़ा लोजिस्टिक सेंटर बन कर उभरने की तैयारी मेें है। शेखावत ने भामाशाह की चर्चा करते हुए कहा कि समाज उन्हीं को याद करता है जो समाज को देने में आगे रहता है। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने यस बैंक से एमएसएमई क्षेत्र की ऋण जरुरतों को पूरा करने के लिए आगे आने का सुझाव दिया। उन्होेंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में सुधारोें को बढ़ाते हुए विमुद्रीकरण और जीएसटी जैसे कदम उठाने से दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था मेंं तब्दील हो रही है।
समारोह में राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानद महासचिव के.एल. जैन ने कहा कि राजस्थान मेें निवेशक आना चाहते हैं क्योंकि यहां सरकार आगे आकर सहयोगी की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की कार्य प्रणाली बेहतर होने से यहां औद्योगिक विकास का अच्छा माहौल बना है।
जैन ने जीएसटी के क्रियान्वयन व राजस्थान के हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और डद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के प्रयासों की सराहना की।
यस बैंक के वरिष्ठ प्रेसिडेंट गौरव गोयल ने बताया कि यस बैंक देश का 5 वां बड़ा बैंक है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा एमएसएमई क्षेत्र की ऋण जरुरतों को भी पूरा करने में अग्रणी है।
इस अवसर पर स्केलिंग अप बिजनसेस इन जयपुर विषय पर आयोजित परिचर्चा में जीनस पॉवर के प्रमोटर आईसी अग्रवाल, डाटा गु्रप के प्रमोटर दीपक डाटा, एसजी इन्फ्रा के प्रमोटर हरेन्द्र सिंह और ज्वैलर्स एसोसिएशन के मानद सचिव राजेश धामानी ने भी विचार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan becomes capital of investment in northern India - Shekhawat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, rajasthan becomes capital of investment in northern india - shekhawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved