• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भिवाडी में 174 करोड़ की लागत से सीईटीपी प्लांट से प्रदूषित पानी शोधित कर रिसाईकिल किया जाएगा : एसीएस वीनू गुप्ता

Polluted water from CETP plant in Bhiwadi will be purified and recycled at a cost of 174 crores: ACS Veenu Gupta - Jaipur News in Hindi

- जुलाई के अंत तक शुरु हो जाएगा सीईटीपी प्लांट


जयपुर।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग एवं एमएसएमई वीनू गुप्ता ने भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से आग्रह किया है सभी उद्यमी भिवाड़ी में तैयार करवाये गये कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से प्राथमिकता से कनेक्शन करावें ताकि औद्योगिक क्षेत्र में काम आए प्रदूषित पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी के सीईटीपी प्लांट को जुलाई के अंत तक शुरु कर दिया जाएगा। इस प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले कनेक्शन होने के साथ ही प्लांट का अधिकांश कार्य पूरा होने से बरसात की एक एक बूंद का संग्रहण भी किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस सीईटीपी प्लांट के शुरु होने से भिवाडी में औद्योगिक उपयोग के कारण प्रदूषित जल की समस्या का समाधान हो सकेगा और प्रदूषित जल का शोधन कर उपयोग में लिया जा सकेगा।

एसीएस उद्योग व माइंस गुप्ता मंगलवार को भिवाड़ी में बीडा, रीको, पर्यावरण, बीजेपीएनए, औद्योगिक संघों, संबंधित विभागों व सीईटीपी के कार्य में लगी संस्थाओं के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने सीईटीपी प्लांट का अवलोकन कर आवश्यक निर्देष दिए और भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों की कार्यप्रणाली भी देखी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के कारण प्रदूषित जल को उपचारित कर उस पानी का अन्य कार्यों में पुर्नउपयोग करने के लिए 174 करोड़ रुपए की लागत से सीईटीपी प्लांट तैयार करवाया गया है। सीईटीपी प्लांट का काम लगभग पूरा हो गया है और परीक्षण में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्लांट 6.0 एमएलडी के साथ ही जीरो लिक्विड डिसचार्ज स्तर का बनाया गया है जिससे इस प्लांट में आने वाली पानी की एक एक बूंद का उपचारित कर उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पानी की एक एक बूंद को बचाना, प्रदूषित जल को उपचारित कर रिसाइकल कर अन्य कार्यों के लिए उपयोग में लेना हमारा दायित्व है।

गुप्ता ने बताया कि भिवाड़ी में आधुनिकतम तकनीक का जेडएलडी सीईटीपी प्लांट बनाया गया है। इससे प्रदूषित पानी का संग्रहण कर उसे शोधित कर रिसाईकिल किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सीईटीपी के लिए पाइप लाइन बिछाने के बाद 31 किमी क्षेत्र में बीटी रोड, 15.5 किमी क्षेत्र में पेचवर्क, 5 किमी में सीसी रोड और 6.5 किमी में हाल्फ बिड्थ का कार्य भी लगभग पूरा होने में हैं। इसके साथ ही बिछाई गई पाइप लाइन मेें पानी के प्रवाह के साथ ही अन्य कार्यों का भी परीक्षण कर लिया गया है।
गुप्ता ने औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की और राज्य सरकार की औद्योगिकोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में एमडी रीको सुधीर कुमार शर्मा, मुख्यकार्यकारी बीडा श्वेता चौहान, एडवाइजर इंफ्रा अरुण गर्ग, जीएम सिविल विजय गुप्ता, एसई पॉवर, एजीएम सिविल, एजीएम ईएम, रिजनल अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भिवाडी जल प्रदूषण निवारण एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान, सीनियम रिजनल मैनेजर रीको ज्ञानेन्द्र शर्मा व रीको व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बीसीसीआई के राम नारायण चौधरी, बीआईआई के प्रवीण लांबा व अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और सुझाव दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Polluted water from CETP plant in Bhiwadi will be purified and recycled at a cost of 174 crores: ACS Veenu Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, additional chief secretary mines, petroleum, industries and msme, veenu gupta, bhiwadi industrial area, cetp plant, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved