• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेल में राजनीतिक बंदिश: डोटासरा को NSUI अध्यक्ष से नहीं मिलने दिया, RSS के दबाव में छात्रों को फँसाने का आरोप

Political restrictions in jail: Dotasara was not allowed to meet the NSUI president, accused of trapping students under pressure from the RSS - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज जयपुर सेंट्रल जेल में बंद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, उपाध्यक्ष महेश चौधरी और अन्य गिरफ्तार छात्रों से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें केवल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष किशोर चौधरी से ही मिलने दिया गया। डोटासरा को विनोद जाखड़ और महेश चौधरी से नहीं मिलने दिया गया, जिस पर उन्होंने आरएसएस और भाजपा के भारी दबाव का आरोप लगाया। डोटासरा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ये तीनों छात्र नेता पिछले 16 दिन से जेल में बंद हैं और उनका एकमात्र "अपराध" यह है कि इन्होंने शिक्षा के मंदिर राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दिखाता है कि प्रदेश में लोकतंत्र और छात्रों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरएसएस और भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि, "आरएसएस द्वारा न तो चुनाव लड़ा जाता है, न जनता के प्रति कोई जवाबदेही है। यह लोग पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं और अखंड भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है और इसीलिए मात्र शस्त्र पूजन का विरोध करने से छात्रों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं और बीजेपी सरकार उनकी जमानत का कड़ा विरोध कर रही है। डोटासरा ने इसे सरकारी शक्तियों का घोर दुरुपयोग बताया।
डोटासरा ने चेतावनी दी कि "आने वाले समय में भाजपा और आरएसएस को प्रदेश की जनता जवाब देगी और सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले जेल जाएंगे।" उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है और उनके न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर डोटासरा के साथ विधायक विनोद गोठवाल और प्रदेश महासचिव जसवन्त गुर्जर व राजेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Political restrictions in jail: Dotasara was not allowed to meet the NSUI president, accused of trapping students under pressure from the RSS
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: govind singh dotasra, jaipur central jail, nsui president vinod jakhar, mahesh chaudhary vice president, rss pressure, saffronisation of education, shatra pujan protest, bjp government rajasthan, misuse of power, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved