• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नवजात की देखभाल के लिए नर्सिंगकर्मियों को पायलट प्रशिक्षण

Pilot training for nursing personnel for care of newborns - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश में नवजात शिशु की प्रसव केन्द्रों पर कुशल देखभाल के लिए नर्सिंगकर्मियों का दो दिवसीय पायलट प्रशिक्षण बुधवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान (सीफू) में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में केन्द्रीय प्रशिक्षकों द्वारा 15 जिलों के 30 नर्सिंगकर्मियों को नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तकनीकी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि एनएचएम के तहत प्रदेश के 2065 डिलीवरी पाइन्ट्स पर कार्यरत जीएनएम व एएनएम स्तर के कार्मिकों को नवजात शिशु की कुशल देखभाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पायलट प्रशिक्षण के तौर पर यह प्रशिक्षण आयोजित जा रहा है। इसके बाद अन्य प्रसव केन्द्रों के समस्त नर्सिंगकर्मियों को सीफू के कार्डिनेशन तथा निपी के तकनीकी सहयोग से प्रशिक्षित किया जाएगा। जैन ने बताया कि नई दिल्ली से आए राष्ट्रीय संदर्भ प्रशिक्षक डॉ. सुषमा नागिया व डॉ. पी.के. प्रभाकर तथा डवलपमेंट पार्टनर निपी के प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण में नवजात शिशु में सांस लेने में तकलीफ, कम वजन के शिशुओं को गर्म रखकर विशेष देखभाल करना, स्तनपान की सही प्रक्रिया एवं शिशुओं में खतरे के 9 लक्षणों की शीघ्र पहचान कर प्रारंभिक उपचार की महत्वपूर्ण विधियों की जानकारी दी जाएगी।

निदेशक आरसीएच डॉ. एस.एन.मित्तल ने बताया कि पायलट प्रशिक्षण के आधार पर निपी के तकनीकी सहयोग से प्रशिक्षण पैकेज तैयार किया जाएगा एवं समस्त जिलों के आगामी प्रशिक्षणों में इनका उपयोग किया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन निदेशक सीफू डॉ. अमीता कश्यप, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डॉ. रोमिल सिंह, निपी के डॉ. हरीश कुमार सहित संबंधित विशेषज्ञों ने जानकारी दी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pilot training for nursing personnel for care of newborns
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: neonatal safety program, pilot training for nursing personnel, care of newborns, state health and family welfare training institute jaipur, health secretary and mission director naveen jain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved