जयपुर । राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन पर राहत बरस रही है। इनसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उत्सव सा माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत शिविर में दी जा रही योजनाएं ऐसी हैं जो मंहगाई से आहत को सही मायने में राहत दे रही हैं। आमजन में इससे गहरा संतोष और सुकून है। डॉ. शर्मा ने मंगलवार को कोटा जिले कि पंचायत समिति खैराबाद में मोड़क, चेचट, हीरियाखेड़ी, जुल्मी एवं सातलखेड़ी में महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों पर खरा उतरते हुए पारदर्शी शासन दे रही है। जिन संसाधनों और नीतियों पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं है, और जो मंहगाई का कारण बन रहे हैं, उनसे प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाई गई हैं जिनके राहतदायी परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की सोच से आहत को राहत और रोजगार की समस्या से निदान की बेहतरीन योजनाएं धरातल पर आई हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर जैसी योजनाओं के कारण राजस्थान रॉल मॉडल बन गया है।
अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मंहगाई राहत कैम्पों के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। विभिन्न योजनाओं में व्यापक कवरेज हो रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिन में 9 शिविरों का निरीक्षण किया जहां आमजन की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई।
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
पीएम के तेलंगाना दौरे से पहले बीआरएस-बीजेपी में पोस्टर वॉर
पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की उठ रही मांग, असमंजस में कांग्रेस
Daily Horoscope