जयपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी गहन बस्तियों के निवासियों को प्रभावी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से नए सिरे से कार्ययोजना बनाकर लागू की जाएगी। मिशन के तहत कार्यरत 4 हजार 708 महिला आरोग्य समितियों का सुदृढ़ीकरण के साथ ही शहरी क्षेत्रों में लगने वाले आउटरीच कैम्पों में मधुमेह, हार्ट अटैक, ब्लडप्रेशर इत्यादि गैर-संचारी बीमारियों के बचाव एवं उपचार सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने सीफू प्रशिक्षण में आयोजित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला अरबन हेल्थ प्लानिंग कंसलटेंट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण को उच्चस्तरीय एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को चार वर्गों में बांटकर एनयूएचएम गतिविधियों के अनुरूप महिला आरोग्य समितियों, आउटरीच कैम्प, अंतर्विभागीय समन्वय एवं व्यापक जनजागरुकता गतिविधियों विषयों पर सामूहिक अनुभवों के आधार पर आवश्यक बिंदुओं को संकलित किया गया है। इन्हीं के आधार पर नवीन कार्ययोजना बनाकर मिशन की गतिविधियां चलाई जाएंगी।
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope