जयपुर। अग्र भागवत प्रचार प्रसार समिति के तत्वावधान में समाज बंधुओं के कल्याणार्थ एक विशेष "अग्रोहा यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 8 नवंबर 2024, शुक्रवार को रात 9:30 बजे विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के नीचे स्थित पार्किंग (संजीवनी हॉस्पिटल के पास), न्यू सांगानेर रोड, सोडाला, जयपुर से प्रारंभ होगी।
यात्रा का कार्यक्रम : ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- 9 नवंबर, शनिवार : यात्रा चुलकाना धाम (खाटू श्याम जी का मूल प्राकट्यधाम), कुरुक्षेत्र पहुँचेगी और रात्रि विश्राम अग्रोहा शक्ति पीठ में होगा।- 10 नवंबर, रविवार : अग्रोहा के आसपास के प्रमुख स्थानों के दर्शन कर, रात्रि विश्राम पुनः अग्रोहा शक्ति पीठ में।
- 11 नवंबर, सोमवार : वापसी के दौरान शिवानी धाम, राणी सती, बाबा गंगाराम धाम, खेमी सती और समय की उपलब्धता के अनुसार, शाखम्बरी माता, जीण माता, लोहार्गल, या खाटू श्याम जी के किसी एक स्थान के दर्शन कराते हुए रात्रि 11 बजे तक जयपुर वापसी।
यात्रा के विशेषताएँ:
यात्रा 2x2 पुश बैक एसी बस से की जाएगी। सहयोग राशि में यात्रा का किराया, भोजन, आवास, चाय-नाश्ता शामिल है और प्रति व्यक्ति शुल्क रु. 3600/- है। सीटें सीमित हैं और 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बुकिंग की जा रही है।
रामबाबू अग्रवाल आमेरिया, राष्ट्रीय प्रभारी 9414621333Phone pay only 9414621333 नवल किशोर गुप्ता, राष्ट्रीय सहप्रभारी 9414003588
राकेश कुमार गर्ग, 8890031470
राजेंद्र अग्रवाल मुरलीपुरा, 9829814431
अल्का अग्रवाल मुरलीपुरा, 8432520400
निवेदक : गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ बनवारी लाल नाटिया, राष्ट्रीय चेयरमैन
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope