• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अलवर की घटना पर पूर्व सीएम गहलोत बोले- राजस्थान का हेल्थ मॉडल बर्बाद, कानून-व्यवस्था चरमराई

On the Alwar incident, former CM Gehlot said- Rajasthan health model is ruined, law and order is in shambles - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में एक अस्पताल के आईसीयू में महिला रोगी के साथ बलात्कार की घटना और पाली के सरकारी अस्पताल में कांग्रेस की दलित नेता के साथ डॉक्टर द्वारा बदसलूकी व मारपीट की घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए राज्य की भजनलाल सरकार को कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है। गहलोत ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान राजस्थान का हेल्थ मॉडल देश-दुनिया में चर्चा का विषय बना था, जिसकी सराहना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई थी। हालांकि, गहलोत ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने उस मॉडल को "बर्बाद" कर दिया है।
उन्होंने अलवर में अस्पताल के आईसीयू में महिला रोगी से रेप की घटना को "शर्मनाक" बताया और कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा की कमी को दर्शाता है। इसी तरह पाली के सरकारी अस्पताल में कांग्रेस की दलित नेता के साथ डॉक्टर द्वारा बदसलूकी एवं मारपीट की घटना को दलितों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता और स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी रवैये का प्रमाण बताया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता अफसोस कर रही है कि "ऐसी अकर्मण्य सरकार" का अभी आधे से अधिक कार्यकाल बाकी है। उन्होंने आशंका जताई कि इस समय में प्रदेश की "कितनी दुर्गति होगी", यह सोचकर भी डर लगता है। गहलोत ने सरकार से मांग की कि वह इन गंभीर मामलों पर तत्काल संज्ञान ले, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और राज्य में कानून-व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the Alwar incident, former CM Gehlot said- Rajasthan health model is ruined, law and order is in shambles
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ashok gehlot, rajasthan government, law and order, health model, alwar incident, pali incident, bjp government, crime, public safety, healthcare, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved