जयपुर। जयपुर में इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार शाम को जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों का सामान इंडिगो के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जयपुर एयरपाेर्ट पर ही रह गया और इंडिगो की फ्लाइट देहरादून पहुंच गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 : 20 पर जयपुर एयरपोर्ट से जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए यात्री पहुंचे। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर सारी प्रक्रिया पूरी करने केे बाद अपना सामान लगेज में जमा करा दिया। ये फ्लाइट जयपुर से 5 : 20 पर चलकर शाम 7 बजे देहरादून पहुंचती है। जब ये फ्लाइट शाम 7 बजे देहरादून पहुंची तो यात्रियों ने उतरकर आपना सामान देखा तो उनका सामान नहीं मिला। इसके बाद यात्रियों ने इंडिगो के कर्मचारियों से पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद यात्रियाें ने देहरादून एयरपोर्ट पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। बाद में इंडिगो के कर्मचारियों ने बताया कि उनका सामान जयपुर एयरपाेर्ट पर ही छूट गया है। इससे यात्री परेशान हो गए और इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे। यात्रियों का कहना है कि उनके लगेज में कीमती सामान है और इंडिगो के कर्मचारी ये भी नहीं बता रहे हैं कि सामान कब तक आएगा। खबर लिखे जाने तक यात्री देहरादून एयरपाेर्ट परेशान हो रहे थे और हंगामा कर रहे थे, लेकिन इंडिगो के कर्मचारी परेशानी का कोई समाधान नहीं कर पाए थे।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope