जयपुर । राजस्थान के राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। भाजपा सांसद ने राजनाथ सिंह से अनुरोध किया कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में सेना भर्ती रैली की जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की सेना में काफी रुचि है और कई पूर्व सैनिकों के परिवार भी इस क्षेत्र में निवास करते हैं।
सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही एक भर्ती रैली की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को देश की सेवा करने का हर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बाद में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें 'भारत श्रेष्ठ' पहल के तहत प्रकाशित एक पुस्तक भेंट की, जिसका शीर्षक है 'द कैमल विद ए जापी'।
उन्होंने शाह को उन चार राज्यों में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी, जहां हाल ही में चुनाव हुए थे। उन्होंने उन्हें राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से भी अवगत कराया।
--आईएएनएस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक के लिए खड़ा है भारत
नीतीश कुमार पहुंचे विकास भवन, मंत्री सहित कई अधिकारी मिले गायब, सीएम ने जताई नाराजगी
चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित
Daily Horoscope