शाहपुरा। करणी कृपा फाउंडेशन की ओर से आज मंगलवार को जयपुर के शाहपुरा स्थित बाबा गंगादास गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में फेस-टू-फेस वार्ता का आयोजन किया गया। "एक साथ-एक सुरक्षित समुदाय" विषय पर आयोजित वार्ता में बड़ी संख्या में कॉलेज व स्कूली छात्राओं ने न केवल हिस्सा लिया बल्कि विषयान्तर्गत अपना पक्ष भी रखा। वार्ता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा और राजकीय बालिका महाविद्यालय, शाहपुरा की करीब 200 से ज्यादा छात्राएं मौजूद रहीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फाउंडेशन की चेयरपर्सन करिश्मा हाड़ा ने बताया कि “महिला के खिलाफ़ हिंसा और समाधान, सोशल मीडिया में महिलाओं का डिजिटल उत्पीड़न, देर रात यात्रा के दौरान महिलाओं के लिए सुरक्षित सवारी की कमी सहित महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर छात्राओं ने बेबाक अपनी राय रखी।” वार्ता में संस्थान/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था
वहीं वार्ता में मुख्य अतिथि और वक्ता के तौर पर आमंत्रित नगरपालिका शाहपुरा के अध्यक्ष बन्शीधर सैनी ने स्थानीय नगर प्रशासन के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि “स्थानीय लोगों को प्रशासन को करीब से जानना चाहिये जिससे स्थानीय प्रशासन और लोगों में समन्वय स्थापित हो”। उन्होंने महिला मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि “वर्तमान समय डिजिटलाइजेशन का है। लेकिन इससे महिला अस्मिता से जुड़ा बड़ा खतरा भी है। एक तरह से हम मजबूत तो हुए हैं लेकिन यहां बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो इस तकनीक का गलत फायदा उठा रहे हैं। इसलिये महिलाओं को तकनीक का इस्तेमाल बहुत ही सतर्क होकर करना चाहिये”।
इसके अतिरिक्त सुरक्षित शहर-स्मार्ट तकनीक, बच्चों के साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार और बेहतर पुलिस नीति जैसे विषयों पर भी फेस टु फेस वार्ता के दौरान बेहतर सवाल-जवाब देखने को मिले। वार्ता में शामिल प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम को सराहा वहीं विषयों पर अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ),हाउसवाइफ,एक्टिविस्ट,मीडिया और आमजन सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope