• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हजारों गांवों में पानी संकल्प से होगा किसान जागरण--डूडी

जयपुर । राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के किसान नेता रामेश्वर डूडी ने आज किसान जागरण में प्रदेश की 11 प्रमुख नदियों के जल को साक्षी रखकर प्रदेश से भाजपा के कुशासन के अन्त और किसान सशक्तिकरण का प्रण लिया।
डूडी ने इस मौके पर हजारों किसानों के सामने एलान किया कि 5 सितम्बर से राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस दिन से आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश के हजारों गांवों में भाजपा के कुशासन का अन्त करने तथा प्रदेश में किसान सशक्तिकरण के साथ किसान राज की स्थापना का संकल्प लिया जाएगा। किसान अपने गांव-ढाणी में स्थानीय कुएं, बावड़ी, तालाब, नदी-नहर के पानी से यह संकल्प लेंगे।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ नहीं कर मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की है, प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे है। मुख्यमंत्री अपने महलों में गौरव यात्रा के नगाडे़ बजा रही हैं। डूडी ने कहा कि आज किसान जागरण की इसलिए जरूरत पड़ी है क्योंकि प्रदेश के किसान को कुचला जा रहा है जबकि राजस्थान किसाना का प्रदेश है इसलिए प्रदेश के हर गांव-ढाणी में कांग्रेस के झण्डे़ तले किसान पानी हाथ में लेकर किसान सशक्तिकरण का प्रण लेंगे। डूडी ने कहा कि किसान जागरण सिविललाईन में इसलिए हुआ है क्योंकि सामने मुख्यमंत्री का महल और सरकार के बड़े मंत्रियोंं की कोठियां हैं ताकि यह सरकार प्रदेश के किसानों की आवाज सुने और सदन में सम्पूर्ण कर्जामाफी की घोषणा करे।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने किसान जागरण में सरकार की विफलता का 20 पेज का एक फोल्डर भी जारी किया। उन्होंने इन्दिरा गांधी नहर, माही, सोम, जाखम, चम्बल, नर्मदा, चन्द्रभागा, परवन, आहू, बनास और काली सिंध नदियों के पानी का एक कलश में मिलाकर इस जल का आचमन कर किसान सशक्तिकरण का प्रण लिया।
लोकगीत गाती हुई मंच पर आई महिलाएं

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kisan Jagaran - Dudi will be able to get water in thousands of villages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, kisan jagaran, leader of oppesition, rameshwar dudi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved