• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

पर्यटन विभाग और डब्ल्यू जेड सी सी संयुक्त भागीदारी से करेंगे पर्यटन का विस्तार - कलराज मिश्र

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र के समक्ष बुधवार को यहां राजभवन में पर्यटन विभाग और उदयपुर के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मध्य एमओयू हुआ। पर्यटन विभाग के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की मौजूदगी में पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुधांशु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को आदान-प्रदान किया।
राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर हुए इस एमओयू से राज्य के पर्यटन, कला व संस्कृति के विस्तार में पर्यटन विभाग व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संयुक्त भागीदारी निभायेंगे। इससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राज्य में देशी व विदेशी पर्यटकों की आवक इससे बढ़ेगी। राज्य के पर्यटन का विस्तार होगा।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर राजस्थान पर्यटन द्वारा आयोजित 11 मेले व त्योहारों हेतु कलाकार दल उपलब्ध कराएगा, जिनकी प्रस्तुति हेतु पर्यटन विभाग सम्बन्धित अधीनस्थ पर्यटन कार्यालयों के माध्यम से ध्वनि, लाईट, स्टेज एवं कलाकारों के आवास एवं स्थानीय यातायात की व्यवस्था कराएगा। कलाकारों को उनका पारिश्रमिक, दैनिक एवं भोजन भत्ता पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दिया जाएगा। ग्यारह मेले एवं त्यौहारों में वागड़ उत्सव-डूंगरपुर, चन्द्रभागा उत्सव-झालावाड़, बून्दी उत्सव-बून्दी, रणकपुर उत्सव-पाली, चित्तौड़गढ़ उत्सव, ऊंट उत्सव-बीकानेर, मरू महोत्सव-जैसलमेर, बेणेश्वर मेला-डूंगरपुर, मेवाड़ उत्सव-उदयपुर एवं राजस्थान फेस्टिवल-जयपुर सम्मिलित है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा राजस्थान के 11 मेले त्योहारों हेतु कलाकार दल उपलब्ध कराए जाने के एवज में पर्यटन विभाग द्वारा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के आयोजनों यथा शरद रंग एवं ऋतु बसंत सहित तीन कार्यक्रमों को स्थानीय स्तर पर प्रचारित करेगा। राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार और राज्यपाल के विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kalraj Mishra said Tourism Department and WZCC to expand tourism with joint partnership
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, government of rajasthan, rajasthan governor, governor kalraj mishra, minister of tourism department vishvendra singh, department of tourism, mou, chief minister ashok gehlot, information and public relations and medical and health minister dr raghu sharma, navy day, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved