• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए कल गोविंददेवजी में जुटेगा जयपुर

Jaipur will gather at Govinddevji tomorrow for the peace of the souls of those killed in Pahalgam - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के जेहादियों द्वारा हिंदुओं की नृशंष हत्या में से आक्रोशित हिंदू समाज रविवार, 27 अप्रेल को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में सामूहिक श्रद्धाजंलि देगा। लोग जयपुर के नीरज उधवानी सहित जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस मौके पर सामूहिक श्रद्धाजंलि के दौरान नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोविंद गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मृतकों की आत्म शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने, जान गंवाने वाले परिजनों को ढांढ़स बंधाने की भगवान से प्रार्थना करते हुए यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की जाएंगी। बोर्ड संघर्ष समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद राजस्थान राज्य सदस्य कुलदीप सुरोलिया, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार, सिंधी समाज, गोविंद चाकर संघ, सनातन बोर्ड संघर्ष समिति, गौ क्रांति मंच सहित अनेक संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
आयोजन से जुड़े राहुल द्विवेदी ने बताया कि जेहादियों के आतंकी हमले से पूरा देश उद्वेलित है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए यह आयोजन रखा गया है। मारे गए लोगों को उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे। पुष्पाजंलि की व्यवस्था आवागमन-प्रस्थान की रहेगी। श्रद्धालु बैठकर मौन रहकर नाम जप के माध्यम से श्रद्धाजंलि दे सकेंगे। यज्ञ के बाद नाम कीर्तन और संतों के उद्बोधन होंगे।
विशेष आहुतियां अर्पित कर करेंगे सद्गति की प्रार्थना:
नौ कुंडीय हुतात्मा शांति गोविंद गायत्री महायज्ञ गायत्री शक्तिपीठ के विद्वानों की टोली संपन्न कराएगी। सुबह आठ से दस बजे तक देव पूजन और हवन होगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिक शहीदों की आत्म शांति के लिए काले तिल और जौ से यम गायत्री महामंत्र से विशेष आहुतियां प्रदान की जाएंगी। अमावस्या होने के कारण श्रद्धालु अपने दिवगंत पितृगणों के निमित्त भी विशेष आहुतियां प्रदान कर सकेंगे। इससे पूर्व विश्व शांति के लिए गायत्री एवं महामृत्युजंय महामंत्र से 108 आहुतियां प्रदान की जाएंगी। सैनिकों के शौर्य बढ़ाने, अनिष्ट निवारण के लिए भी विशेष आहुतियां प्रदान की जाएंगी।
संतों-महंतों का मिलेगा सान्निध्य:
श्रद्धाजंलि सभा और हुतात्मा शांति महायज्ञ में छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। श्री अमरापुर स्थान सहित सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल मंदिरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्पाजंलि अर्पित करने पहुंचेंगे। अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी, संस्थाओं, व्यापार मंडलों, राजनीतिक दलों के लोग भी सामूहिक श्रद्धाजंलि सभा में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur will gather at Govinddevji tomorrow for the peace of the souls of those killed in Pahalgam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, hindu community, angry, brutal killing, hindus, jihadis, pahalgam, jammu and kashmir, collective tribute, revered deity, govind devji temple, tribute, pictures, 26 people lost lives, neeraj udhwani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved