जयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गरीबों को आवास निर्माण में मदद मिल रही है। राज्यभर में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका स्तर पर स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से इस योजना का लाभी वंचितों तक पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रुडसिको के अधीन कार्यरत सिटी लेवल एक्सपर्ट कमेटी (सीएलटीसी) के सदस्यों की कड़ी मेहनत से गरीबों को उनके आवास निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। राज्यभर में विभिन्न सीएलटीसी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, जिनकी वजह से योजना का लाभ तेजी से और प्रभावी ढंग से जरूरतमंदों तक पहुंच पाया है।
सम्मानित होने वालों में बीदासर नगर पालिका में आनंद व्यास, सागवाड़ा में रतन बोरीवाल, इटावा में रामराज मीणा, सोजत में अक्षय पुरोहित, नगर पालिका बौंली में अनिल शर्मा, भवानी मंडी में कामिल खान, नरायना में शैलेंद्र सोनी, श्रीगंगानगर में विभा मेहता, बांदीकुई भैरू सिंह गुर्जर को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया है।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope