• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

गौरव यात्रा में व्यस्त मुख्यमंत्री को किसानों की शवयात्रा क्यों नहीं दिख रही : पायलट

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को नागौर जिले के चारणवास गांव पहुंचे, यहां उन्होंने मृतक किसान मंगलराम मेघवाल के शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

पायलट ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में किसानों को सरकारी वादाखिलाफी व संवेदनहीनता के कारण आत्मघाती कदम उठाने पड़ रहे हैं। 100 से ज्यादा किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद सरकार लापरवाह बनी हुई है और अपनी चुनावी सियासत को बचाने के लिए राजस्थान गौरव यात्रा का ढोंग रच रही है। किसी नागरिक को यदि सरकार की अनदेखी के कारण जान गंवानी पड़े तो यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। भाजपा सरकार ने सारी नैतिकता ताक पर रख दी है, इसलिए मुख्यमंत्री सरकारी खर्च पर पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ नागौर जिले के चारणवास गांव में एक दलित दिव्यांग लघु किसान को कर्ज के बोझ तले मजबूर होकर आत्महत्या करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर अपनी गौरव यात्रा में व्यस्त मुख्यमंत्री को किसानों की शवयात्रा नजर नहीं आ रही है। आश्चर्य यह है कि जिस भाजपा सरकार ने देश के बड़े-बड़े धन्ना सेठों का हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है, वहीं कर्ज में डूबे किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि कुछ लाख रुपए के कर्ज के भुगतान को नहीं दे पाने के कारण बैंक द्वारा न सिर्फ दबाव बनाया गया, वरन् जमीन की कुर्की के भी आदेश निकाल दिए गए और लाउडस्पीकर के जरिये ऐलान कर अपमानित भी किया गया, जिससे व्यथित होकर दिव्यांग किसान ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंचों से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि प्रदेश के 30 लाख किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि कर्ज माफी तो दूर उनकी जमीनों के कुर्की के प्रशासनिक आदेश जारी कर उन्हें मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Why Chief minister vasundhara raje does not see the funeral procession of farmers : sachin pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, funeral procession of farmers, sachin pilot, congress leader sachin pilot, rajasthan congress state president sachin pilot, rajasthan chief minister vasundhara raje, rajasthan cm raje, cm raje, rajasthan gaurav yatra, rajasthan congress, rajsthan bjp, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, political news, viral news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, पॉलिटिकल न्यूज, सचिन पायलट, राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीएम राजे, सचिन पायलट का सवाल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved