जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्रसंघों के चुनावों की मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अलसुबह ही जेएलएन मार्ग पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई। उधर, यातायात पुलिस ने आवश्यकता होने पर ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी भी कर ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय पुलिस छावनी में बदल गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई। मतगणना के दौरान अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है। राजस्थान यूनिवर्सिटी से बजाज नगर मोड़ तक भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करीब 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
उधर मतपेटियों को भी मतगणना स्थल पर भेजने का कार्य शुरू हो गया है। आपको बता दें कि राजस्थान के समस्त विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों की मतगणना सवेरे 11 बजे शुरू होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना के बाद सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के परिणामों की घोषणा की जाएगी। अगर पुनर्मतगणना नहीं हुई दो दोपहर ढाई बजे तक परिणाम आ जाएंगे। मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे और सभी जीते हुए प्रत्याशियों के शपथ दिलाई जाएगी।
मतगणना के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय, राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज व अन्य कॉलेजों के सामने मुख्य मार्गों पर छात्रों की ज्यादा भीड़ रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जेएलएन मार्ग के यातायात में बदलाव किया गया है। पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि मंगलवार को मतगणना के दौरान यातायात के सुगम संचालन के लिए आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
यहां देखें क्या रहेगा यातायात में बदलाव
आगे तस्वीरों में देखें...
शोपियां में सैन्य कैंप के पास दिखी संदिग्ध गतिविधि, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग
पाक ने रचा आतंकवादियों पर कार्रवाई करने का ढोंग, जमात-उद-दावा पर बैन
भारत सरकार का एक और झटका, पाक जाने वाला पानी रोका, जानें
Daily Horoscope