जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किए जाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन ने भी भाग लिया। रन फॉर यूनिटी में हजारों की तादाद में युवाओं के साथ बुजुर्ग भी हिस्सा बने। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रन फॉर यूनिटी दौड़ को जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मानसरोवर स्थित अपने निवास स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ के.एल. सैनी स्टेडियम तक पहुंची। वहां सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया।
इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्षीय प्रवास एवं कार्यक्रम विभाग प्रभारी निर्मल शर्मा, पार्षद मुकेश लख्यानी, पार्षद विष्णु लाटा, मंडल अध्यक्ष कुणाल चौधरी, भंवर लील, प्रदेश मीडिया से प्रमोद वशिष्ठ, महेश लाटा सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
यूपी में आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को मारने की मिली थी जिम्मेदारी
लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में व्याख्यान से पहले हमला
क्रिप्टो-करेंसी में काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
Daily Horoscope