जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, जयपुर देहात अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, मीडिया विभाग प्रमुख पिंकेश पोरवाल एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना ने सरकार की योजनाओं के बारे में मीडिया को बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ’सबका साथ-सबका विकास’ के सिद्धांत पर अन्त्योदय का लक्ष्य ही मोदी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार केन्द्र सरकार देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं तक पहुंची है। अब गरीबों को सरकार के पास नहीं आना पड़ता। मोदी सरकार आमजन के मध्य मौजूद खड़ी दिखती है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने देश में परिवारवाद, तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति पर केन्द्रित होकर नकारात्मक वातावरण फैलाकर देश का बंटाधार किया। 48 साल की कांग्रेस एवं विपक्षियों की निकम्मी सरकारों के मुकाबले 48 महीनों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफोर्मेंस’ के नए युग की शुरुआत की। कई सरकारें 50 वर्षों में एक-दो ऐतिहासिक काम करती हैं लेकिन मोदी सरकार के 4 सालों में 50 ऐसे कार्य हुए हैं, जो ऐतिहासिक हैं।
भाजपा का नारा- ‘सोच है, संकल्प है, विकास ही विकल्प है’
PM मोदी आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बातचीत
संयुक्त किसान मोर्चा की प्रदर्शनकारियों से अपील, शांतिपूर्वक निकालें परेड
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope