• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस : उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मान

जयपुर। ‘भारतीय लोकतंत्र सार्थक चुनाव मंत्र - सर्वश्रेष्ठ को चुनो’ भारतीय लोकतंत्र के भली प्रकार से संचालन के लिए चुनाव अथवा मतदान महत्वपूर्ण है। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है, जिससे सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधियों का चुनाव हो सके। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के जयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को आयोजित 41वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर विभिन्न वक्ताओं ने इस विषय पर अपने विचार रखे।

गीता बजाज बाल मंदिर ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व सचिव एवं आयुक्त श्याम सुंदर बिस्सा थे। बिस्सा वर्तमान में एचसीएम राजस्थान इंस्टीयूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के सेंटर फोर गुड गवर्नेंस में विजिटिंग प्रोफेसर और प्रोजेक्ट कंसल्टेंट हैं। समारोह की अध्यक्षता भारत सरकार के प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने की। समारोह में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीएम शर्मा मुख्य वक्ता और प्रवीण नाहटा विशिष्ट वक्ता थे।

इस अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. संजीव भानावत को ‘जनसंपर्क श्री’ अलंकरण से सम्मानित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित ‘सुजस’ के पूर्व संपादक एवं वर्तमान में कला संस्कृति पत्रिका ‘स्वर सरिता के संपादक’ डॉ. देवदत्त शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक एवं रंगकर्मी दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार ईश्वर दत्त माथुर, राजस्थान पब्लिक रिलेशन्स एंड एलाइड सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) सीताराम मीणा तथा राजस्थान को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासन एवं जनसंपर्क उपप्रबंधक विनोद गेरा को जनसंपर्क उत्कृष्टता सम्मान से विभूषित किया गया।

सुबोध जैन पीजी कॉलेज में जनसंपर्क एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. पदमा पंडेल को जनसंचार शिक्षण विशिष्टता सम्मान दिया गया। समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए वेदांता लिमिटेड केयर्न ऑयल एंड गैस, बाड़मेर के अयोध्या प्रसाद गौड़, कोटा में वरिष्ठ नागरिक संस्थान के रामस्वरूप जोशी तथा ‘बाल संबल’ के संयोजक पंचशील जैन को सम्मानित किया गया। राज्य कृषि विपणन बोर्ड के पूर्व संयुक्त निदेशक व ‘शरद कृषि’ के संपादक रहे डॉ. महेन्द्र मधुप, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के कार्यकारी सोमेन्द्र हर्ष और आकाशवाणी जयपुर की कार्यक्रम अधिकारी रेशमा खान और फोटो पत्रकारिता के लिए महेश स्वामी को विशिष्ट उपलब्धि सम्मान दिए गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : National PR Day Program of Jaipur Chapter of Public Relations Society of India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, national pr day program, jaipur chapter of public relations society of india, public relations society of india, prsi, national public relations day, former ias shyam sundar bissa, honor ceremony in jaipur, dipr rajasthan, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, डीआईपीआर राजस्थान, राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस, सम्मान समारोह, पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया, जयपुर चैप्टर, पीआरएसआई, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved