जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ तथा सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने शनिवार को गुर्जर की थड़ी पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नवनिर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाकर आज से 2 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े की प्रदेश में शुरुआत की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने बताया कि 75 लाख रुपए की लागत से 600 वर्ग गज भूमि पर बनाई गई यह शहर की 60वीं पीएचसी है। उन्होंने बताया कि आज शुरू होने वाली पीएचसी को मिलाकर प्रदेश में कुल 245 में से अब तक 244 शहरी पीएचसी बन चुकी हैं।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 25 लाख व्यक्तियों को निशुल्क कैशलेश इनडोर उपचार सेवाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। अब तक 1750 करोड़ की राशि के 33 लाख क्लेम सबमिट किए जा चुके हैं। बीएसबीवाई में 1401 बीमारियों के पैकेज उपलब्ध करवाकर 500 से अधिक सरकारी तथा 700 से अधिक निजी अस्पतालों में पात्र परिवारों को निशुल्क इनडोर उपचार से लाभान्वित किया जा रहा है।
सराफ ने बताया कि आजादी से लेकर अब तक राजस्थान में राजकीय क्षेत्र में मात्र 7 मेडिकल कॉलेज खोले गए थे। मुख्यमंत्री ने 8 नए मेडिकल कॉलेज चूरू, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बाड़मेर, पाली, अलवर एवं सीकर में खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इनमे से 5 मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष प्रवेश दिया जा चुका है।
राजस्थान के जोधपुर में टैंकर-पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope