जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय मजदूर संघ के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और राज्य बजट में उनकी मांगों के अनुरूप की गई विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार जताया। उन्होंने नई नौकरियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने, किसानों के हित में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। राजे से मुलाकात के दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने जलदाय, विद्युत, रोडवेज, आंगनबाड़ी, प्रबोधक, जयपुर मैटल, एनबीसी एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में रोडवेज कर्मचारियों को बोनस एवं डीए दिए जाने, विद्युत विभाग द्वारा संचालित जीएसएस को कॉन्ट्रेक्ट पर नहीं दिए जाने, टेक्निकल हेल्पर का वेतनमान बढ़ाने, प्रबोधकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाने तथा पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी के पुनर्गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि श्रमिकों और मजदूरों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र उनका हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य बजट में सभी वर्गों का समान रूप से ध्यान रखा गया है। राज्य सरकार आगे भी पूरी संवेदनशीलता के साथ श्रमिक वर्ग की समस्याओं का समाधान करेगी।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री यूनुस खान, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री राजबिहारी शर्मा, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एसके राठौड़, प्रदेश महामंत्री दीनानाथ रूंथला, प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान तथा संगठन मंत्री रामविलास पारीक उपस्थित थे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope