• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

प्रभावी रोकथाम के बाद प्रदेश में अपराधों में निरंतर आ रही है कमी : गृहमंत्री

जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गृह विभाग और राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप गत 4 वर्षों में अपराधों में निरंतर कमी आई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 की तुलना में कुल अपराधों में 13.4 प्रतिशत की कमी आई है। महिलाओं के प्रति अपराध में 20.4 प्रतिशत और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रति अपराधों में लगभग 42 प्रतिशत की कमी आई है।
कटारिया गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में भी निरंतर कमी आ रही है। वर्ष 2009 से 13 तक पुलिस विभाग का कुल बजट 13 हजार 3 करोड़ रुपए का था। इसे बढ़ाकर वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक कुल 24 हजार 276 करोड़ रुपए किया गया। इन 5 वर्षों में पुलिस बजट की राशि बढ़ने से पुलिस के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण में मदद मिली है।
गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3 नई आरएसी बटालियन की स्थापना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। आरएसी की 14वीं बटालियन, महाराणा प्रताप बटालियन और मेवाड़ भील कोर की स्थापना से और ज्यादा सुदृढ़ीकरण हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुमशुदा बच्चों और भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाकर लगभग 5000 बच्चों को मुक्त कराने में सफलता मिली है।
कटारिया ने मात्र 125 दिन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की। अब परीक्षा परिणाम अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण संस्थानों से समन्वय कर संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। गत 5 वर्षों में कुल 80 हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। पुलिस के रिक्त पदों को भरने के साथ ही पदोन्नति पर विशेष ध्यान दिया गया है और गत साढ़े 4 वर्षों में कुल 20 हजार पदोन्नति की जा चुकी है। इनमें 6 हजार कांस्टेबल को हैड कांस्टेबल के रूप में पदोन्नत किया गया है। साथ ही 237 को एडिशनल एसपी के रूप में 3 हजार 124 को हैड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक और उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : After the effective prevention the crimes in the state continues to decline : Home Minister gulab chand kataria
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, crimes in rajasthan, home minister gulab chand kataria, rajasthan police, police headquarters jaipur, acs shailendra agrawal, director general of police op galhotra, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, राजस्थान पुलिस, एसीएस शैलेन्द्र अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, पुलिस मुख्यालय जयपुर, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved