• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उद्योग विभाग-एक संवाद कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बुधवार को करेंगे औद्योगिक परिसंघों से संवाद

Industry Minister will interact with industrial federations on Wednesday in Industry Department-One Dialogue - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा संभागीय स्तर पर आयोजित संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यशाला में जयपुर संभाग के ‘‘उद्योग विभाग-एक संवाद‘‘ कार्यक्रम में बुधवार 11 दिसम्बर को औद्योगिक परिसंघों से संवाद करेंगे। ‘‘उद्योग विभाग-एक संवाद‘‘ कार्यशाला का आयोजन सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिविसन एवं कन्वेंसन सेंटर जेईसीसी में 11 दिसम्बर को दोपहार 2.30 बजे से होगा। संवाद कार्यक्रम में जयपुर, दौसा, झुन्झुनू, सीकर, अलवर और भिवाड़ी के करीब तीन दर्जन से अधिक औद्योगिक परिसंघ व संबंधित अधिकारी हिस्सा लेेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यक्रम उद्योग विभाग-एक संवाद के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में समग्र औद्योगिक विकास को गति देना, जिलों में निवेश की संभावनाओं को तलाशना, निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और औद्योगिक परिसंघों और संबंधित विभागों से जिला स्तर पर ही समन्वय स्थापित कर स्थानीय स्तर पर बेहतर तालमेल विकसित कर औद्योगिक निवेश बढ़ाना है।
संभागीय औद्योगिक संवाद कार्यशाला में राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 के प्रमुख बिन्दुओं, एकल खिड़की के माध्यम से समयवद्ध अनुमतियाें, राज्य सरकार की नई निवेश नीति के लिए सुझाव, वन स्टॉप शॉप की जानकारी, उद्यमियों की समस्याओं व परिवेदनाओं पर उच्च अधिकारियों से सीधी चर्चा, निवेशकों के साथ वन टू वन मीटिंग, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, राजस्थान सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन समन्वय परिषद, सीएसआर प्राधिकरण, आरएफसी की युवा उद्यमियता प्रोत्साहन योजना, रीको के औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी, स्टोन स्लरी के निस्तारण के लिए सीडोस द्वारा उठाए जा रहे कदम आदि की जानकारी देने के साथ ही इन पर सुझाव व फीडबेक भी लिया जाएगा।
आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि संभागीय संवाद कार्यक्रम के तहत उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर में संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों से संवाद किया जा चुका है। अब जयपुर संभाग के औद्योगिक संघों से परिसंवाद का आयोजन किया गया है औद्योगिक संवाद कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए राज्य स्तर से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जयपुर में औद्योगिक संवाद कार्यक्रम में उद्योग विभाग से संयुक्त निदेशक एसएस शाह, कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जयपुर शहर डीडी मीणा और ग्रामीण सुभाष शर्मा को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Industry Minister will interact with industrial federations on Wednesday in Industry Department-One Dialogue
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of industry and state enterprises parsadi lal meena, department of industries - a dialogue program, industrial confederations, commissioner muktanand aggarwal, rajasthan news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved