• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की तेजी से मजबूत होती अर्थव्यवस्था ने दुनिया को चौंका दिया है : उपराष्‍ट्रपति

Indias rapidly growing economy has surprised the world: Vice President - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भारतीय सीए संस्थान जयपुर शाखा की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में दो दिवसीय नेशनल सीए कॉन्फ्रेंस प्रज्ञोत्सव-सिंथसाइजिंग द प्रोफेशन आज से शुरू हुई। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया।

उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़, आईसीएआई के नेशनल प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, इमीडिएट पास्‍ट प्रेसिडेंट सीए अनिकेत तलाटी, बोर्ड ऑफ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग चेयरमैन सीए प्रकाश शर्मा, आईसीएआई जयपुर ब्रांच चेयरमैन नवीन शर्मा के साथ देशभर के ढाई हजार सीए प्रोफेशनल भी शामिल हुए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है। हमारा विदेशी मुद्रा कोष भी बढ़ रहा है। हमारी इस आर्थिक प्रगति ने दुनिया को चौंका दिया है, लेकिन देश में यदि सामाजिक एकता में प्रभावित होती है और राष्ट्रवाद की भावना खत्म हो जाती है तो देश के अंदर और बाहर राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगती हैं, जिससे आर्थिक विकास भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सीए प्रोफेशनल्‍स के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनौती के साथ अवसर भी है।
कांफ्रेंस डायरेक्‍टर सीए प्रकाश शर्मा ने फाउंडेशन और इंटरमीडिएट में दो की जगह तीन एग्जाम के लिए आईसीएआई प्रेसिडेंट का आभार जताया और कहा कि इस कांफ्रेंस में एक भी ट्रेडीशनल सेशन नहीं रखा गया है, यहां सभी सेशन नॉन ट्रेडिशनल रखे गए हैं। इस कांफ्रेंस में आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि सीए प्रोफेशनल के सामने आने वाले 25 साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाइमेट चेंज ये दो चुनौतियां हैं। इसलिए सीए प्रोफेशनल्‍स को अब नॉन फाइनेंशियल अकाउंटिंग रिपोर्ट भी करनी होगी।
यह सुखद संकेत है कि भारतीय सीए संस्थान में साढ़े 9 लाख सीए स्टूडेंट्स में से 44 प्रतिशत लड़कियां हैं। आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष अनिकेत तलाटी ने कहा कि हम फॉरेंसिक अकाउंटिंग पर फोकस कर रहे हैं। भारतीय सीए संस्थान दुनिया में पहली संस्था है, जिसने 20 फॉरेंसिक अकाउंटिंग स्टैंडर्ड तय किए हैं।
कांफ्रेंस के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद अगले एक दशक में सीए की भूमिका "जीएसटी में आगे क्या?", "ईएसजी एंड इंटरनल कंट्रोल- बिल्डिंग एंड सस्टेनेबल फ्यूचर" और दिन के आखिरी सत्र में मुंबई के सीए अनिल भंडारी का बिजनेस और प्रोफेशन को प्रभावशाली बनाने पर व्‍याख्‍यान हुआ।
कांफ्रेंस के दूसरे और आखिरी दिन 16 अक्‍टूबर बुधवार को मुख्य आकर्षण मेदांता के चेयरमैन और मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान का सीए प्रोफेशनल के लिए हैल्‍थ पर विशेष सत्र होगा। इसके अलावा शाम को ईपी के ईस्‍ट लॉन में सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास का मोटिवेशनल स्पीच और फिर शाम को गायक रविंद्र उपाध्याय की संगीतमय प्रस्तुति के साथ दो दिवसीय कांफ्रेंस का समापन होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indias rapidly growing economy has surprised the world: Vice President
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, national ca conference, pragynotsav-synthesizing the profession, birla auditorium, indian ca institute, vice president jagdeep dhankhar, sudesh dhankhar, icai, national president, ranjit kumar agarwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved