जयपुर। शनिवार रात जयपुर के प्रताप नगर एनआरआई सर्किल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो छात्र और एक ड्राइवर शामिल थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार प्रताप नगर से जवाहर सर्किल की ओर जा रही थी, जब यह तेज रफ्तार से आकर ट्रक से टकरा गई। ट्रक में सब्जियों का भरा हुआ था और ड्राइवर उसे मोड़ने का प्रयास कर रहा था।
रामनगरिया थाने के डीओ रमेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार में अमीष (19) पुत्र राजीव वाधवा और वेदांत (19) पुत्र गिरधर आहलूवालिया को गंभीर हालत में पाया गया। दोनों को तुरंत महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
कार का ड्राइवर कार के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ था। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव निकाला जा सका, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
वेदांत विदेश में पढ़ाई कर रहा था और छुट्टियों में जयपुर आया हुआ था, जबकि अमिष जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में बीबीए का छात्र था। पुलिस ने मृतकों के परिवारों को रात में ही सूचना दे दी थी, और आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है, और लोगों में तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope