• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आरजीएचएस घोटाले पर सरकार का हंटर : मुख्य सचिव का अल्टीमेटम, 15 दिन में निपटें आरजीएचएस और भर्ती में फर्जीवाड़े के केस

Government crackdown on RGHS scam : Chief Secretary ultimatum, settle RGHS and recruitment fraud cases within 15 days - Jaipur News in Hindi

सैयद हबीब, जयपुर। राजस्थान सरकार अब उन कर्मचारियों और अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसने जा रही है जिन्होंने या तो आरजीएचएस योजना का दुरुपयोग किया या फिर फर्जी तलाक/प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हासिल की। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में 15 दिन के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह कदम सरकार की पारदर्शिता और ईमानदारी की मंशा को दर्शाता है, मगर साथ ही यह सवाल भी खड़े करता है कि आखिर सिस्टम की इतनी बड़ी खामियां वर्षों तक अनदेखी क्यों की गईं?
आरजीएचएस का दुरुपयोग : दवा की जगह घरेलू सामान
हाल ही में आरजीएचएस योजना में हुई गड़बड़ियों ने सरकार को कठोर कदम उठाने पर मजबूर किया है। कई मामलों में पाया गया कि कर्मचारियों ने गलत दवाइयों के नाम पर घरेलू सामान खरीदा या अपात्र रिश्तेदारों का इलाज करवाया। शिक्षा विभाग ने तो पिछले दिनों ही ऐसे छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया था। अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी विभाग में मिली अनियमितता पर बख्शा नहीं जाएगा।
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी : निलंबन की तैयारी
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि तलाक, आय, ईडब्ल्यूएस, खेल या दिव्यांगता प्रमाणपत्रों में हेराफेरी कर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों पर भी कार्रवाई होगी।कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में ऐसे कई मामलों की पहचान की है। ‘कागजी तलाक’ और फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी हथियाने वालों को चिन्हित कर जांच शुरू की जा चुकी है।
यह कदम सरकार की मंशा को तो दर्शाता है, लेकिन साथ ही यह भी उजागर करता है कि भर्ती प्रक्रिया में निगरानी की बड़ी खामियां लंबे समय से मौजूद हैं।
तीन कानूनों पर होगी अमल की शुरुआत
बैठक में मुख्य सचिव ने पिछली सरकार के समय बने तीन अहम कानूनों पर भी सख्त रुख अपनाने की बात कही—
गिग वर्कर्स कानून – इसे प्रभावी बनाने के लिए समीक्षा होगी।
मिनिमम गारंटी इनकम एक्ट – वित्त विभाग नियमों की दोबारा समीक्षा करेगा।
स्वास्थ्य का अधिकार कानून – लागू करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा।
इन कानूनों का क्रियान्वयन सरकार की जनकल्याणकारी सोच को मजबूती देगा, मगर सवाल यही है कि इन्हें बनाने के बाद कार्यान्वयन में देर क्यों हुई और नियम इतने उलझे हुए क्यों रहे?
मंत्रालयिक सेवा निदेशालय की मांग पर हलचल
राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से निदेशालय गठन की मांग कर रहे हैं। इस पर भी मुख्य सचिव ने संकेत दिए कि जल्द ही ठोस कदम उठ सकते हैं। अधिकारियों से सुझाव लेकर व्यवहारिक निर्णय लेने की तैयारी है।
सरकार का संदेश बनाम सिस्टम की हकीकत
एक तरफ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि ईमानदारी और पारदर्शिता से समझौता नहीं होगा, वहीं दूसरी तरफ यह भी साफ है कि गड़बड़ियां सिस्टम की नाकामी और लंबे समय से चल रही ढिलाई का नतीजा हैं।
सरकार का कदम सराहनीय है, मगर असल कसौटी तब होगी जब कार्रवाई सिर्फ आदेशों तक सीमित न रहकर धरातल पर नजर आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government crackdown on RGHS scam : Chief Secretary ultimatum, settle RGHS and recruitment fraud cases within 15 days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: government, crackdown, rghs scam, chief secretary, ultimatum, settle rghs, recruitment, fraud, cases, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved