• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मौलिक कर्त्तव्य ही गांधी जी के विचार हैं : राज्यपाल

Fundamental duties are the thoughts of Gandhiji: Governor - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 51 क में उल्लेखित मूल कर्त्तव्य ही गांधी जी के विचार हैं। उन्हाेंने कहा कि मूल कर्त्तव्य के अनुरूप कार्य करके हम राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं।

मिश्र बुधवार को यहां होटल क्लाक्र्स में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और क्लाक्र्स ग्रुप के फाउंडर बाबू ब्रजपाल दास की जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपस्थित जयपुर शहर के 30 विद्यालयों के लगभग एक हजार बच्चों को राज्यपाल ने संविधान की उद्देशिका और मूल कत्र्तव्यों का वाचन करवाया।

राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी में भारतीयता के प्रति दृढ़ भावना थी। उनका दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी साहसी और वीर पुरूष थे। गांधी जी का आभूषण अंहिसा था। मिश्र ने कहा कि सिद्वांत विहिन राजनीति, नैतिकता विहिन कार्य, चरित्र विहिन जीवन और मानवता विहिन विज्ञान पाप होते है। राज्यपाल ने कहा कि बाबू ब्रजपाल दास की सामाजिक, पारिवारिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में महती भूमिका थी। वे प्रेरणा के केन्द्र बिंदु है।

समारोह को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सुपौत्र राज मोहन गांधी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी निडर थे। वे अंहिसा के पुजारी थे। जेल जाने और गोली खाने के लिए वे सदैव तैयार रहते थे। गांधी जी किसी से कम या ज्यादा नहीं थे और न ही वे किसी से ऊंचे और न ही वे किसी से नीचे थे। भारतीय स्वतत्रंता संग्राम का नेतृत्व गांधी जी ने ही किया था। उन्होंने सदैव दोस्ती फैलाई और नफरत को हटाने का काम किया।

समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ. जैक रीस, दीपक कालरा, फैथ सिंह, धर्मेन्द्र कंवर और डॉ. शमशेर चन्द्र भण्डारी को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लाक्र्स के अपूर्व कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।

राजभवन में पौष बडे का आयोजन- राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में पौष बडे का आयोजन करवाया। मिश्र ने राजभवन के मंदिर में पूजा अर्चना कर पौष-बडे का भोग लगाया। राज्यपाल ने कर्मचारियों के साथ पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित राजभवन के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद थे।

जलयोद्धा वाहिनी को रवाना करेंगे राज्यपाल- राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार 17 जनवरी को राजभवन से जलयोद्धा वाहिनी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रीजनल आउटरीच ब्यूरो जयपुर द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण के प्रति जनचेतना फैलाने के उद्देश्य से जलयोद्धा वाहिनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fundamental duties are the thoughts of Gandhiji: Governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor kalraj mishra, article 51, gandhiji views, fundamental duties, 150th birth anniversary, babu brajpal das, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved