• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम ग्रेटर की कार्यकारिणी समिति की चर्तुथ बैठक सम्पन्न

Fourth meeting of the Executive Committee of Greater Municipal Corporation concluded - Jaipur News in Hindi

-आमजन से जुड़े मुद्दों पर हुआ गहन विचार-विमर्ष जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डा. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यालय स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कार्यकारणी की समिति की चर्तुथ बैठक आयोजित की गई। इसमें कुल 53 प्रस्ताव रखे गये बैठक में आमजन से जुडे मुददो पर कार्यकारिणी समिति के सदस्यो द्वारा गहन विचार-विमर्ष किया गया। प्रस्ताव सं. 1 को सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। महापौर ने बताया की मानसून में नगर निगम गे्रटर जयपुर द्वारा एक पेड मां के नाम अभियान के तहत एनजीओं, विकास समितियों के सहयोग से कुल 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है पौधे लगाने के साथ ही उचित प्रकार से उनकी माॅनिटरिंग करने के भी निर्देष दिये गये है। बैठक में नाला सफाई ओपन डिपों, डोर डू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, नाईट स्वींपिंग यूजर चाजैज, फायर एन ओ सी, पट्टो के सम्बन्ध में सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाई जाने, सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य निरीक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को मूल कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।,सुदृढ सफाई व्यवस्था के लिए सेन्ट्रल टीम गठित करने सहित विभिन्न बिन्दुओ पर का विचार विमर्ष किया गया।
बैठक में प्रस्ताव सं. 2 नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सफाई व्यवस्था पर विचार विमर्ष किया गया जिसे कार्यकारणी सदस्यो द्वारा सर्वसम्पति से पारित किया गया महापौर ने कहा की अवैध मीट की दुकानो पर कार्यवाही की जाये तथा व्यवसायिक पट्टा होने पर ही लाईसेंस दिया जायेगा थडियो और आवासीय क्षेत्रो में मीट की दुकाने संचालित नही की जायेगी , इसके साथ ही लाईसेंस नवीनीकरण भी कमर्षियल पटटा होने पर ही दिया जायेगा। उन्होने कहां की मीट की दुकानो के बाहर झटका व हलाल लिखना अनिवार्य है।
सफाई के सभी पैरामीटर पर कार्य किया जाना चाहिए सफाई एक सतत प्रक्रिया है। इस में अधिकारियों, कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के समन्वय एवं सहयोग आवष्यक है। महापौर ने पट्टो के लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा की 30दिन में पटटो का निस्तारण अनिर्वाय होगा इसके लिए आवेदन करने के 15 दिवस में चैकलिस्ट की पूर्ति कि जायेगी समयबद्व तरीके से निष्पादित नही करने वाले अधिकारी कार्मिक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी बैठक में निर्धारित समय में फायर एनओसी जारी किये जाने के सम्बधं में चर्चा कि गयी ।निगम के उद्यानो के संधारण रखरखाव कार्य के लिए जनसहभागिता से कार्य करने के लिए समिति गठित कि गयी है।
इन प्रस्तावोे को भी किया पारित
प्रस्ताव सख्यां 03

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मल्टीलेवल ब्रिज में जवाहर सर्किल से मानसरोवर तक अण्डरपास एवं टोंक रोड पर दुर्गापुरा एवं सांगानेर की तरफ एवं सांगानेर की तरफ क्लोवर लीफ के निर्माण हेतु बी-2 बाईपास चैराहा पर यातायात सुधारीकरण एवं सौन्दर्यकरण के कार्य के प्रस्तावानुसार स्वीकृति बाबत।
प्रस्ताव सख्यां 04
तुलसी सर्किल के पास शांती पथ तिलक नगर के सामने स्थित ट्रैफिक आईलैण्ड को रघुदीप आई हॅास्पिटल को आचार्य को प्रस्ताव अनुसार गोंद दिये जाने सम्बंधी प्रस्ताव
प्रस्ताव सख्यां 05
फायर एन.ओ.सी जारी करने में प्रस्तुत प्रस्ताव के परिषिष्ठ “अ“ व “ब“ पर अंकित तथ्यों पर प्रषासनिक षिथिलता तथा इसमें सुधार एवं लक्ष्य निर्धारित करने के विषय पर विचार-विमर्ष व निर्णय के संबंध में।

प्रस्ताव सख्यां 06

नगर निगम ग्रेटर जयपुर में दिये जाने वाले पटटों के सरलीकरण के संबध में विचारविमर्ष
प्रस्ताव सख्यां 08
नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड नं. 70 सेक्टर 1 के जोन 12 का पार्क ऋषि मृगु अपार्टमेंन्ट के पास है का नाम ऋषि भृगृ उद्यान के नाम से एवं सैक्टर 1 के जोन 13 के मकान नम्बर 13/227 के सामने के पार्क का नाम सिद्देष्वर उद्यान के नाम से नामकरण की प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति दिये जाने बाबत्।
प्रस्ताव सख्यां 10
विद्याधर नगर वार्ड नं. 08 सेक्टर 06 शाॅपिग सेन्टर एवं योग पार्क के मध्य स्थित उद्यान का नाम “भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर पार्क“ के नाम से नामकरण की स्वीकृति कार्यकारिणी समिति के अनुमोदन की प्रत्याषा में पत्र संभागीय आयुक्त को प्रेषित किया गया है प्रस्तुत प्रस्ताव अनुमोदनार्थ बाबत्।
प्रस्ताव सख्यां 11
मुख्य सडक टोंक रोड से तरूछाया नगर में जाने वाली 80 फीट सड़क का नाम प्रस्तावानुसार पदम श्री सम्मानीत डाॅ. माया टंडन मार्ग के नाम से नामकरण की स्वीकृति दिये जाने बाबत्।
प्रस्ताव सख्यां 12
नर्सरी सर्किल गांधी पथ जो कि अभी नील पदम् सरोवर रोड़ वैषाली नगर, जयपुर है, का नाम प्रस्तावानुसार शहीद विनोद कुमार यादव के नाम से नामकरण की स्वीकृति दिये जाने बाबत्।
प्रस्ताव सख्यां 13
प्रताप नगर सेक्टर 11 के अजय पार्क का नाम पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के नाम से प्रस्तावानुसार नामकरण की स्वीकृति दिए जाने बाबत्।
प्रस्ताव सख्यां 14 से 53 तक अधिकारीयो कर्मचारीयो के लम्बित प्रकरणो पदोन्नति, स्थाईकरण,वेतननियमितिकरण संबंधी प्रस्तावों को ही सर्वेसम्मति से पारित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fourth meeting of the Executive Committee of Greater Municipal Corporation concluded
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, greater municipal corporation mayor, dr soumya gurjar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved