जयपुर। शहर में मंगलवार देर रात एसयूवी कार सवार बदमाशों ने दो स्थानों पर फायरिंग कर दी , जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बदमाश कार में सवार होकर करीब एक घंटे तक करीब हथियार लहराते हुए शहर में घूमते रहे। इस पूरी घटना ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशाना लगा दिया है। बदमाशों ने पहले माणक चौक में एक मकान पर फायरिग की। इसके बाद बदमाश राजापार्क पहुंचे और एक कैफे के बाहर फायरिंग की। हांलाकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। पुलिस की नाकाबंदी करवाने के करीब बीस मिनट बाद बदमाशों ने राजापार्क में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मकान पर किए पांच फायर
पुलिस के अनुसार कार में सवार चार बदमाशों ने रात करीब सवा तीन बजे माणकचौक थाना इलाके में शटर वालों की गली में मकान नम्बर 45-46 पर फायरिंग की। यहां पर बदमाशों ने मकान पर पांच फायर किए और चिल्लाने हुए भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के करीब बीस मिनट बाद बदमाश राजापार्क स्थित मिनी अड्डा कैफे पर पहुंचे और फायरिंग की। इससे वहां पर बैठे ग्राहक बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाश कार लेकर भाग निकले।
रंजिश के चलते माणकचौक में फायरिंग
माणकचौक थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि कार में शास्त्रीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार व उसके साथी सवार थे। बदमाशों की शटरवालों की गली निवासी मुशरफ कुरैशी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। इसके के हिस्ट्रीशीटर रात को अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और मकान पर पांच फायर कर दिए। घटना स्थल से कारतूस के पांच खोल भी मिले है। नम्बरों के आधार पर कार मालिक के घर पर चांदपोल में दबिश दी गई और चांदपोल निवासी रमजान कुरैशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
डरो मत , मजाक में कर रहे फायर
आदर्श नगर थाना इलाके में राजापार्क में स्थित कैफे मिनी अड्डा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरें में फायरिंग की पूरी वारदात कैद हो गई। बदमाशों ने माणकचौक के बाद यहां पर फायर किया था। यहां पर भी बदमाशों के तीन फायर करने की बात सामने आ रही है। बदमाशों ने कैफे के बाहर फायरिंग की तब तीन-चार लोग बाहर बैठे थे । फायरिंग में वहां पर बैठा एक युवक बाल-बाल गया।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope