जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने घरेलू गैस सिलेण्डर पर एक माह से भी कम समय में फिर एक बार 48.50 रुपये की मूल्य वृद्धि किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पायलट ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा सरकार को श्वेत पत्र जारी कर पेट्रोल-डीजल व रसोई
गैस की दरों की वृद्धि पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और जनभावना को समझते हुए
इनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम हुई कीमत का लाभ जनता तक पहुंचाना चाहिए। पायलट ने कहा कि एनडीए की केन्द्र सरकार द्वारा 2 सितम्बर तक घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत में 136 रुपये तक की वृद्धि कर दी गई थी और अब 48.50 रुपये बढ़ाकर कुल 184.50 रुपये की अप्रत्याशित वृद्धि की है। इसी प्रकार कॉमर्शियल सिलेण्डर पर भी 76.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पायलट ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रतिदिन घटाने-बढ़ाने के निर्देश जारी किए है ताकि बढ़ी हुई दरों के कारण आमजनता के आक्रोश से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने पेट्रोल-डीजल के संदर्भ में यह निर्णय लिया है तब से दोनों पेट्रो पदार्थों की कीमतों में 9-11 प्रतिशत की औसतन वृद्धि दर्ज हुई है। उन्होंंने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर जनता को निराश किया है, महंगाई कम करने के वादे के साथ भाजपा सरकार सत्ता में आयी थी परन्तु इसके विपरीत महंगाई को नीतियों के तौर पर बढ़ाकर जनता की क्रय शक्ति को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत् साढ़े तीन वर्षों में आम उपभोक्ता का घरेलू खर्चा 30 प्रतिशत तक बढ़ गया है जिससे उनका घरेलू बजट गड़बड़ा गया है।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope