जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने प्रोपर्टी व्यवसायी के कार्यालय में घुसकर मारपीट और तोडफोड करने वाले चार आरोपियों को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी सतंरा मीणा ने बताया कि 21 जुलाई को पीडित रामलाल जाट निवासी भांकरोटा के श्याम नगर इलाके में स्थित राठी नगर यूनिमैक्स प्रा.लि.नाम से उसका प्रोपर्टी का कार्यालय में तोडफोड कर मारपीट करने वाले भुवेन्द्र सिंह निवासी अंटलबंध जिला भरतपुर हाल श्याम नगर, विष्णु चौधरी निवासी डीग जिला भरतपुर,राहुल चैधरी निवासी डीग जिला भरतपुर हाल श्यामनगर और कल्पेश लुहाच उर्फ सैंकी निवासी अटलबंध जिला भरतपुर हाल श्याम नगर को गिरफ्तार किया गया है।
शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार- वहीं भांकरोटा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किया गया है।
भांकरोटा थाना अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि शातिर मोबाइल चोर सुनिल माली को बिंदायका से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दो स्मार्ट मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और पूछताछ में शहर की अन्य मोबाइल चोरी की वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
भाजपा ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope