• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोगों को प्राकृतिक दिनचर्या और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें चिकित्सक : राज्यपाल मिश्र

Doctors should inspire people to adopt natural routine and healthy lifestyle: Governor Mishra - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे दवाइयों से रोगों के उपचार के साथ ही लोगों को प्राकृतिक दिनचर्या और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जीवन यदि संतुलित रहेगा और मन प्रसन्न रहेगा तो रोग शरीर में आसानी से घर नहीं कर पाएंगे। राज्यपाल मिश्र गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में 'इंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया' के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिन्दगी में शरीर में हारमोन का असंतुलन बड़ी समस्या है। जब मनुष्य किसी प्रकार का तनाव लगातार झेलता है, तब इस संतुलन के बिगड़ने की आशंका और बढ़ जाती है, जिससे डायबिटिज यानी मधुमेह, पैराथायरॉइड, थायराइड, पक्षाघात और विभिन्न अन्य हारमोनल बीमारियों पनपती हैं। इनसे बचाव और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अन्त:स्त्रावी तंत्र में संतुलन बना रहना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि आयुर्वेद में वात, पित्त और कफ के संतुलन को साधने पर बल दिया गया है। इसी प्रकार, आधुनिक मेडिकल साइंस में भी स्वस्थ जीवन शैली के लिए परहेज, शारीरिक व्यायाम आदि पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल खान—पान, शारीरिक व्यायाम, प्राणायाम, खेल—कूद, समय पर भोजन, नींद और काम के साथ यथोचित विश्राम से जीवनशैली से जुड़े रोगों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सकता है।
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान की प्राचीन संहिताओं में उपलब्ध चिकित्सकीय ज्ञान को व्यवस्थित रूप में सहेजने के लिए प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा—विज्ञान की पढ़ाई हिंदी में भी कराए जाने की राष्ट्रीय स्तर पर जो पहल हुई है, उसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
'इंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष डॉ. राकेश सहाय ने संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के आरम्भ में राज्यपाल ने उपस्थितजन को संविधा की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया।
कार्यक्रम में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी सहित देशभर से आए चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Doctors should inspire people to adopt natural routine and healthy lifestyle: Governor Mishra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor kalraj mishra, endocrine society of india, inaugurated, dr sudhir bhandari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved