• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

70 हजार किसानों को जारी हुए 358.11 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र

Credit forgery certificate of 358.11 crore issued to 70 thousand farmers - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को बताया कि प्रदेश में किसानों को ऋण माफी का लाभ दिलाने के लिये सहकारी विभाग एवं बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं और अब तक सहकारी बैंकों के फसली ऋण से जुड़े 12 लाख 14 हजार 895 किसानों के लगभग 4500 करोड़ रुपये के ऋण माफी के आवेदन लोन वेवर पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों की 416 शाखाओं में से 410 शाखाओं द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष शाखाओं में भी शीघ्र ही ऋण माफी का कार्य प्रारम्भ होगा।
आंजना ने बताया कि प्रदेश में आज 346 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविरों का आयोजन कर पात्र किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि लोन वेवर पोर्टल से अब तक प्रदेश में 69 हजार 891 किसानों के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं और इससे 358 करोड़ 11 लाख रुपये का फसली ऋण माफ कर किसानों को राहत प्रदान की गई है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि सभी पात्र किसानों की ऋण माफी सुनिश्चित करने के लिये संबंधित किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 3 लाख किसानों द्वारा ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना आधार संख्या के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन करा लिया है । उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि उनके पास जैसे ही एसएमएस द्वारा ऋण माफी के संबंध में सूचना प्राप्त हो वे तत्काल संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में जाकर उनके पक्ष में की जा रही ऋण माफी राशि का सत्यापन करें।
उन्होंने कहा कि ऋण माफी राशि के सत्यापन के बाद किसान नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आधार संख्या के माध्यम से अपना बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन कराये ताकि शिविर में किसान को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिया जा सके। उन्होंने बताया कि कोई भी पात्र किसान ऋण माफी के हक से वंचित न रहे, इसके लिये वेब पोर्टल से ही ऋण माफी प्रमाण पत्रों को डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा जारी किया जा रहा है।
आंजना ने बताया कि प्रदेश में 15 एवं 16 फरवरी को 358-358 शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 एवं 16 फरवरी को श्री गंगानगर जिले में 23-23 शिविर, पाली में 22-22, जयपुर में 21-21, बाड़मेर में 20-20, नागौर में 19-19, जोधपुर में 17-17, अलवर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर व हनुमानगढ़ में 16-16, झालावाड़ में 15-15, अजमेर में 14-15 तथा झुंझुनूं में 14-14 शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 एवं 16 फरवरी को सीकर में 13-12, भरतपुर व बीकानेर में 11-11, टोंक में 10-10, बारां, बूंदी, चूरू व सिरोही में 9-9, डूंगरपुर, जैसलमेर व कोटा में 8-8, दौसा में 5-5, धोलपुर, चित्तौडगढ, जालोर व उदयपुर में 4-4 व बांसवाड़ा में 3-3 शिविर आयोजित होंगे।
रजिस्ट्रार, सहकारिता डाॅ. नीरज के. पवन ने गुरूवार को बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 346 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से लगभग 28 हजार किसानों को 121 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण माफी प्रमाण-पत्रों को वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 70 हजार किसानों के 358 करोड़ से अधिक के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Credit forgery certificate of 358.11 crore issued to 70 thousand farmers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cooperative minister uday lal aanjana, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved