जयपुर। जयपुर के मुरलीपुरा थाने में एक चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, एक मालवाहक ट्रक (RJ-28-GA-4299) को रातों-रात गायब कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ट्रक की तलाश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चोरों ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए एक AURA कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। उन्होंने चोरी के ट्रक को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के खनौरी इलाके तक पहुंचाया, जहां इसे कबाड़ में काटने की तैयारी थी। लेकिन, पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए विशेष निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में मुरलीपुरा थाने के थानाधिकारी सुनील कुमार की अगुआई में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। फुटेज में ट्रक और AURA कार को शाहजहांपुर टोल प्लाजा तक एक साथ जाते हुए देखा गया। लेकिन मामला तब उलझ गया जब कार की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। इसके बाद, टीम ने मेवात क्षेत्र और पंजाब के संगरूर जिले में कई दिन तक गोपनीय तरीके से छानबीन की।
जांच के दौरान टीम को खनौरी की कबाड़ मार्केट में एक संदिग्ध बाड़ा मिला। वहां चोरी हुआ ट्रक छुपा कर रखा गया था। बाड़े का गेट ताले से बंद था, जिससे साफ जाहिर होता था कि चोरी को छुपाने की कोशिश की जा रही थी। स्थानीय पुलिस की मदद से बाड़ा खोला गया और ट्रक को बरामद किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि ट्रक को मुजफ्फरनगर, यूपी के दो व्यक्तियों ने खरीदा था। मोहम्मद साजिद अली और अहमद रियाज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उनका इरादा ट्रक को कबाड़ में कटवाने का था।
थाने की टीम की तेज़ कार्रवाई और सूझबूझ ने इस केस को महज तीन दिनों में सुलझा दिया। चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
चोरों ने ट्रक पर लगे ओरिजनल नंबर प्लेट को छुपाकर उसे हरियाणा ले जाने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस के मजबूत नेटवर्क और फुर्ती ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद साजिद अली (40) निवासी शेरपुर मुजफ्फरनगर यूपी, अहमद रियाज निवासी नया शहाबुद्दीनपुर, मुजफ्फरनगर यूपी शामिल है।
इस केस को सुलझाने में सिपाही मुकेश कुमार और सुभाष कुमार ने विशेष योगदान दिया। उनकी सतर्कता और मेहनत के बिना ट्रक को समय रहते बरामद करना मुश्किल था।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope