• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चोरी के ट्रक का पीछा : मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से रात में गायब ट्रक पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी गांव से बरामद, कबाड़ में काटने की थी तैयारी

Chase of stolen truck: Truck missing from Murlipura police station area at night recovered from Khanauri village on Punjab-Haryana border, was ready to be cut into scrap - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर के मुरलीपुरा थाने में एक चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, एक मालवाहक ट्रक (RJ-28-GA-4299) को रातों-रात गायब कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ट्रक की तलाश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।


चोरों ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए एक AURA कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। उन्होंने चोरी के ट्रक को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के खनौरी इलाके तक पहुंचाया, जहां इसे कबाड़ में काटने की तैयारी थी। लेकिन, पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए विशेष निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में मुरलीपुरा थाने के थानाधिकारी सुनील कुमार की अगुआई में एक विशेष टीम बनाई गई।

टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। फुटेज में ट्रक और AURA कार को शाहजहांपुर टोल प्लाजा तक एक साथ जाते हुए देखा गया। लेकिन मामला तब उलझ गया जब कार की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। इसके बाद, टीम ने मेवात क्षेत्र और पंजाब के संगरूर जिले में कई दिन तक गोपनीय तरीके से छानबीन की।

जांच के दौरान टीम को खनौरी की कबाड़ मार्केट में एक संदिग्ध बाड़ा मिला। वहां चोरी हुआ ट्रक छुपा कर रखा गया था। बाड़े का गेट ताले से बंद था, जिससे साफ जाहिर होता था कि चोरी को छुपाने की कोशिश की जा रही थी। स्थानीय पुलिस की मदद से बाड़ा खोला गया और ट्रक को बरामद किया गया।

जांच के दौरान पता चला कि ट्रक को मुजफ्फरनगर, यूपी के दो व्यक्तियों ने खरीदा था। मोहम्मद साजिद अली और अहमद रियाज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उनका इरादा ट्रक को कबाड़ में कटवाने का था।

थाने की टीम की तेज़ कार्रवाई और सूझबूझ ने इस केस को महज तीन दिनों में सुलझा दिया। चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

चोरों ने ट्रक पर लगे ओरिजनल नंबर प्लेट को छुपाकर उसे हरियाणा ले जाने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस के मजबूत नेटवर्क और फुर्ती ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद साजिद अली (40) निवासी शेरपुर मुजफ्फरनगर यूपी, अहमद रियाज निवासी नया शहाबुद्दीनपुर, मुजफ्फरनगर यूपी शामिल है।

इस केस को सुलझाने में सिपाही मुकेश कुमार और सुभाष कुमार ने विशेष योगदान दिया। उनकी सतर्कता और मेहनत के बिना ट्रक को समय रहते बरामद करना मुश्किल था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chase of stolen truck: Truck missing from Murlipura police station area at night recovered from Khanauri village on Punjab-Haryana border, was ready to be cut into scrap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chase, stolen truck, missing, murlipura, police, station, punjab, haryana, border, scrap, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved