• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए भाजपा सरकार करेगी भूमि आवंटनः- सीएम भजनलाल शर्मा

BJP government will allot land for hostel in the name of Sahibzadas: CM Bhajanlal Sharma - Jaipur News in Hindi

-:बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोतः- सीएम भजनलाल शर्मा


-:मुगलों ने वीर साहिबजादों को दी यातनाएं, मोदी ने इनकी शहादत पर घोषित किया वीर बाल दिवसः- मदन राठौड़


जयपुर ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में शब्द कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपना जीवन बलिदान कर दिया, ऐसे में उनको मेरा कोटि-कोटि नमन। बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादो ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया। साहिबजादो की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। सीएम शर्मा ने कहा कि ऐसी माता को भी नमन जिसने अपने बच्चों में राष्ट्र, धर्म के लिए ऐसे संस्कार और शिक्षा दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि सिख धर्म के इन साहिबजादों के बलिदान को देश की युवा पीढ़ी को बताया जाए और देश के युवा वर्ग को इनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए। भाजपा ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित कर उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास हमारी सांस्कृतिक धरोवर को संजोने और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। हमें भी वीर साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुगलों ने इस्लाम धर्म कबुल करवाने के लिए साहिबजादों को यातनाएं दी, यह मासूम बच्चों पर दुख की पराकाष्ठा थी। मुगलों ने इन्हें यातनाएं देकर झुकने के लिए मजबूर किया ,लेकिन उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राण न्यौछावर करना उचित समझा। ऐसे वीर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनकी बहादुरी को महसूस किया और बाल दिवस मनाने की घोषणा कर दी। एक ओर नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस मनाते थे, लेकिन पीएम ने साहिबजादों के शहादत पर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। यह परिवर्तन भी स्वागत योग्य है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज समय के अनुसार हमें जाग्रत रहने की आवश्यकता है, समाज को मुगलों द्वारा किए गए आतंक को बताने की आवश्यकता है, और हम सभी को संगठित और जागरूक रहने की आवश्यकता है। अगर हम सभी एक रहकर समाज को संगठित कर के दृढ रहेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं होगी हमारी ओर गलत नजर से देखे।

कार्यक्रम समिति के प्रदेश संयोजक प्रणवेंद्र शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय के साथ प्रदेशभर में वीर बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए है। भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सी आर चौधरी, नारायण पंचारिया, सरकार अजयपाल सिंह, भाजपा महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडण, वासूदेव चावला, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंदाचार्य, जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान खालसा पंथ की स्कॉलर डॉ मंजित कौर ने साहिबजादों की शौर्य गाथा सुनाई। इस दौरान समिति के सह संयोजक जितेंद्र मीणा, डॉ अशोक यादव, विक्रम सिंह शेखावत, डॉ चन्द्रदीप हाडा ने कार्यक्रम में व्यवस्था संभाली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP government will allot land for hostel in the name of Sahibzadas: CM Bhajanlal Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm bhajanlal sharma, sahibzada, hostel, bjp government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved