जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेश में होने वाले राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए 8 नवम्बर से 10 नवम्बर, 2024 तक अलवर, नागौर, सलूम्बर एवं डूंगरपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 8 नवम्बर को जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के समर्थन में बड़ौदामेव में प्रातः 11.30 बजे आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद 9 नवम्बर को डोटासरा जयपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में प्रातः 11.15 बजे खींवसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर चुनाव प्रचार करेंगे।
चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा 10 नवम्बर, 2024 को सलूम्बर जिले की सलूम्बर तथा डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशियों रेशमा मीणा तथा महेश रोत के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope