• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैंक लोन घोटाले के आरोपी आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया सीएम भजन लाल के करीब पहुंचे, कोटा रिवर फ्रंट घोटाले में कार्रवाई पर भी संशय

Architect Anup Bartariya, accused in bank loan scam, came close to CM Bhajan Lal, doubts over action in Kota River Front scam - Jaipur News in Hindi

मुख्यमंत्री ने 15वीं जयपुर मैराथन को किया फ्लैग ऑफ, बोले- सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं को देगी बढ़ावा

जयपुर। सिंडीकेट बैंक घोटाले के आरोपी आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया नए सीएम भजनलाल शर्मा के काफी करीब पहुंच गए हैं। इससे अब करीब 1500 करोड़ रुपए के कोटा स्थित चंबल रिवर फ्रंट घोटाले में कार्रवाई को लेकर भी संशय जताया जा रहा है। बरतरिया ने सीएम भजन लाल शर्मा तक पहुंचने के लिए हाल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पंडित सुरेश मिश्रा को माध्यम बनाया है।
चर्चा है कि कोटा, जयपुर के आईपीडी टावर समेत बरतरिया से जुड़ी तमाम ऐसी फाइलें जिनमें जांच के बाद कार्रवाई हो सकती है, दब जाएंगी। वह भी तब जबकि भाजपा के कोटा विधायक प्रहलाद गुंजल चंबल रिवर फ्रंट को तत्कालीन नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया के भ्रष्टाचार का नमूना करार देकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। मौजूदा यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी कोटा के लोगों को भरोसा देकर आए हैं कि चंबल रिवर फ्रंट समेत तमाम प्रकरणों की जांच कराने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पहले वसुंधराराजे और बाद में अशोक गहलोत सरकार में आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया को काफी प्रोजेक्ट्स मिले हैं। गहलोत सरकार में दिए गए प्रोजेक्ट्स चंबल रिवर फ्रंट, जयपुर का आईपीडी टावर, लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर अंडरपास समेत तमाम प्रोजेक्ट्स में खामियां सामने आई हैं। संबंधित इंजीनियरों का आरोप था कि आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने धारीवाल को इस कदर प्रभावित किया हुआ था कि वे सार्वजनिक तौर पर कहते थे कि बरतरिया जो कह रहे हैं वही करो, अपना दिमाग मत लगाओ।
आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया रविवार को संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित 15वीं जयपुर मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने के समय सीएम भजनलाल शर्मा के बगल में खड़े नजर आए। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत को फिट एवं स्वस्थ राष्ट्र बनाने की सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने देश को स्वस्थ जीवन का महत्व समझाने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया है। इससे प्रेरणा पाकर योग और व्यायाम को लोगों ने अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा निरोगी जीवन के लिए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता है। देश में यंग इंडिया, फिट इंडिया तथा खेलो इंडिया जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। यह परंपरा युवाओं को स्वस्थ और गतिशील बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। शर्मा ने कहा कि जयपुर मैराथन लोगों में बढ़ती खेल भावना का प्रमाण है और एक ऐसा आयोजन है, जिससे आगामी वर्षों में भविष्य के एथलीट अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन हमें धैर्य, संघर्षशीलता और समर्पण के महत्व को समझाता है तथा जयपुर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करता है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में व्यस्ततम जीवन शैली के कारण लोग स्वस्थ जीवनशैली से दूर होते जा रहे हैं। देर रात तक जागने और सुबह देरी से उठने के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर अन्य प्रदेशों से अग्रणी है। यह वीरों की भूमि है। यहां युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा के लिए उत्साहित रहते हैं, इसलिए वे अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर विशेष ध्यान देते हैं। प्रदेश के गांवों, कस्बों तथा शहरों में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां सुबह जल्दी उठकर दौड़ लगाते एवं व्यायाम करते नजर आते हैं।
कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, जयपुर मैराथन के आयोजक सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क अध्यक्ष अनूप बरतरिया, एडवोकेट हुकुमचंद गणेशिया तथा संस्कृति युवा संस्था सचिव नीलम मिश्रा, भजन गायक अनूप जलोटा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा धावक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Architect Anup Bartariya, accused in bank loan scam, came close to CM Bhajan Lal, doubts over action in Kota River Front scam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, architect, anoop barataria, syndicate bank scam, new cm, bhajanlal sharma, doubts, action taken, chambal river front scam, kota, rs 1500 crore, pandit suresh mishra, congress, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved