जयपुर। राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए स्मारकों के पथ
प्रदर्शकों (गाइड्स) द्वारा पर्यटकों से लिए जाने वाले शुल्क की दरों में
वृद्धि का कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री बी डी कल्ला
ने आज बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में अनुमोदन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कल्ला ने कहा कि वर्तमान समय में जीवन निर्वाह की वस्तुओं की मूल्य
वृद्धि और महंगाई को मद्देनजर रखते हुए दरों को बढ़ाए जाने का निर्णय किया
गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व स्मारकों के पथ प्रदर्शकों की शुल्क
दरें वर्ष 2010 में निर्धारित की गईं थीं जिन्हें बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गाइड एसोसिएशन की मांगों को पूरा करते हुए एक से 4
पर्यटकों की संख्या पर पथ प्रदर्शक का शुल्क 200 रूपए से बढ़ाकर 400 रूपए
किया गया है। इसी प्रकार 5 से 15 पर्यटकों पर शुल्क राशि 300 रूपए से बढ़ाकर
600 रूपए की गई है तथा 16 से 35 पर्यटकों की संख्या पर शुल्क 1000 रुपए
निर्धारित किया गया है जो पूर्व में 400 रूपए था।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope