जयपुर। कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद जयपुर समेत कई जिलों में शाम को तेज बरसात हुई। इससे तापमान में तो गिरावट आई ही। तपन से भी राहत मिली। शहर के अनेक हिस्सो में ओले भी
गिरे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी हवा चलने के साथ बरसात होने
बिजली गिरने की भी सूचना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजधानी में कई दिनों से पारा 43-44 डिग्री बना हुआ था। दोपहर को लू के थपेड़ों ने शहरवासियों को परेशान कर दिया था। दिन में तेज धुप निकलने से गर्मी पड़
रही थी। लोग सिर व चेहरे को ढककर निकल रहे थे। सोमवार शाम को मौसम मेंं बदलाव आया। आसमान में काले घने बादल गअ। बरसात के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। दिन में
तापमान अधिकतम 43.5 डिग्री था जो शाम को घट कर 35 डिग्री पर आ गया। बरसात हवा चलने के साथ ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। शहर में शादी समारोह के आयोजन होने से घर परिवार के लोग चितिंत नजर आए।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
अन्य राज्य भी अलग-अलग नामों से चलाते हैं केंद्र की योजनाएं : तृणमूल
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope