जयपुर। चित्रकुट इलाके में घर में घुसकर एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीपी (वुमन क्राईम सेल) शंकर लाल छाबा ने बताया कि टोंक निवासी 25 वर्षीय महिला ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया है। वह अपने पति व बच्ची के साथ नेमी नगर विस्तार बाईपास में कोटडी में किराए से रहती है। आरोपित गुरु कुमार मंडल का उसके घर पर आना-जाना है। घटनाक्रम के मुताबिक, बुधवार को उसका पति मजदूरी के लिए गया हुआ था और वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी। शाम करीब 4 बजे आरोपित गुरु कुमार मंडल अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर आया। घर में घुसकर तीनों आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वहां से चले गए। पति के घर लौटने पर पीडि़ता ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद थाने जाकर मामला दर्ज कराया गया।
पश्चिमी मध्य रेलवे के सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार
तेज रफ्तार मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन घायल
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
Daily Horoscope