जयपुर। राजधानी जयपुर में डीसीपी वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हएु वाहन चोर गिरोह को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आधा दर्जन चुराई गई मोटर साईकिल बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीसीपी रतन सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मदन बलाई, रवि बलाई, प्रभुदयाल उर्फ बाबू बलाई, राजू उर्फ राजेश कुमावत और राजवीर उर्फ गोपाल बलाई है। सभी आरोपी जयपुर में कालवाड़ इलाके के रहने वाले है।
पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों से चोरी की गई 6 मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों ने ज्यादातर वारदातें जयपुर और अजमेर में की है।
पुलिस मुताबिक आरोपी अपनी गैंग के साथ मिलकर जयपुर के अलग-अलग थाना इलाको में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। वाहन चोरी करने के बाद सभी आरोपी इन्हें एक मकान में छुपा देते हैं।उसके बाद सभी आरोपी चुराए गए वाहनों की नेम प्लेट हटाकर इनकी बैटरी, टायर टयूब और इंजन निकालकर बेच देते है। साथ ही आरोपी चुराए गए वाहनों का नेम प्लेट बदलकर खुुद चलाते हैं।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है।
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope