जयपुर। मुरलीपुरा इलाके में स्थित ज्वैलरी दुकान में शनिवार दोपहर घुसे बदमाश हथियार के दम पर लाखों रुपए के गहने ज्वैलर्स से लूट कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने ज्वैलर्स की लूटी गई स्कोर्पियों गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएचओ रामावतार ताखड़ ने बताया कि बेनाड रोड पर नाडी का फाटक के पास बालाजी ज्वैलर्स में लूट की वारदात हुई। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे दुकान में ज्वैलर्स दिनेश सैनी बैठा हुआ था। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन लडक़े दुकान पर आए।
हथियार के दम पर ज्वैलर्स से करीब 10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने, मोबाइल व उसकी स्कोर्पियों गाड़ी लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद तुरंत ज्वैलर्स दिनेश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। ज्वैलर्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को ज्वैलर्स की लूटी गई स्कोर्पियों गाड़ी दौलतपुरा टोल के पास मिल गई है। वहीं, लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है, जो मानसरोवर इलाके से चुराई गई थी।
अलीगढ़ के एक खेत में मिला लापता लड़की का शव
जयपुर में दिन-दहाड़े सूने मकान में घुसे चोर, गहने-नकदी पार
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 400 ग्राम गांजा जब्त
Daily Horoscope