जयपुर। मुहाना इलाके में बुधवार दोपहर आपसी लेन-देन में एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद खुन से लथपथ हालत में हत्यारा सरेण्ड करने थाने जा पहुंचा। हत्यारे की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। पुलिस आरोपित हत्यारे से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएचओ हीरालाल सैनी ने बताया कि मृतक कृष्णा गडोतिया (37) है, जिसकी लाश आनंद विहार विस्तार मुहाना स्थित रमेश मीणा के मकान में मिली है। घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े 3 बजे रमेश मीणा खुन से लथपथ हालत में मुहाना थाने पहुंचा।
जिसे देखकर थाने में मौजूद पुलिसमकर्मी सकते में आ गए। उसने पुलिस को बताया कि परिचित कृष्णा गडोतिया उसके घर आया हुआ था। आपसी लेन-देन की बात को लेकर दोपहर में उससे विवाद हो गया। गुस्से में धारदार हथियार से वार कर कृष्णा गडोतिया की हत्या कर दी है।
दंग रह गई पुलिस - हत्या के बाद सरेण्ड करने पहुंचने रमेश मीणा की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई। शव के बारे में पूछने पर बताया कि उसके घर पर ही कृष्णा की लाश पड़ी हुई है। आरोपित रमेश मीणा की निशादेही पर पुलिस आनंद विहार विस्तार मुहाना स्थित उसके मकान पर पहुंची। वहां कमरे में कृष्णा गडोतिया का लहुलुहान हालत में शव फर्स पर पड़ा मिला।
मौके पर पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है। हालांकि, हत्या के पीछे किसी ओर कारण के होने के बारे में पुलिस ने मना नहीं किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने के साथ ही हथियार बरामदगी के प्रयास कर रही है।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
Daily Horoscope