जयपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इंटरस्टेट डिकॉय कार्रवाई कर भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दो दलालों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने मंगलवार तड़के मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इंटरस्टेट डिकॉय कार्रवाई कर भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दो दलाल ग्वालियर के मुरार निवासी 20 वर्षीय जितेन्द्र यादव एवं तानसेन नगर निवासी 47 वर्षीय मदनमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पीसीपीएनडीटी टीम ने इस वर्ष अब तक 22 डिकॉय ऑपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 36 इंटरस्टेट सहित 118 डिकॉय ऑपरेशन किए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन ने बताया कि ग्वालियर से सटे सीमावर्ती जिले धौलपुर व भरतपुर की गर्भवती महिलाओं की ग्वालियर में जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना मिल रही थी। टीम में शामिल सहयोगी ने दलाल जितेन्द्र से संपर्क किया। दलाल ने 30 हजार में भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने की बात कही। दलाल डिकॉय गर्भवती महिला व सहयोगी को मंगलवार रात ग्वालिय के मुरार क्षेत्र स्थित तंग गलियों में अंदर लेकर गया। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी ने बताया कि वहां पहले से मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति ने डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग की जानकारी दी।
सहयोगी का इशारा मिलते ही टीम ने छापा मारकर दोनों दलाल जितेन्द्र व मदनमोहन को गिरफ्तार कर बू-ब-हू डिकॉय राशि बरामद की है। भ्रूण लिंग जांच करने वाला व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मशीन लेकर फरार हो गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं तीसरे अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
इस डिकॉय कार्रवाई में सीआई सीताराम, पूरणमल, कांस्टेबल विजयपाल, लालूराम के साथ जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक धौलपुर पंकज शुक्ला, भरतपुर के प्रवीण चौधरी, दौसा श्री मुनीन्द्र एवं दौसा के डाटा प्रबंधक अमित राठौड़ शामिल थे।
दिल्ली: बाहरी जिले में एएटीएस टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 4 दो पहिया वाहन बरामद
नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का करीबी बताकर पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी
Daily Horoscope