जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) ने नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम पर निवेश करवाकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले सोसायटी के प्रबंध निदेशक गिरधर सिंह सोढा सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडीजी (एटीएस एवं एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि करोड़ो रुपए की ठगी में नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशकर गिरधर सिंह निवासी जयसिंदर बाड़मेर और रावत सिंह निवासी मारूडी बाडमेर को गिर तार किया गया है। आरोपित गिरधर सिंह और रावत सिंह आपस में जीजा-साले है। गिरफ्तार आरोपितों से सोसायटी के निवेशकों के रुपयों को किस कार्य/फर्माे में लगाया गया है और इसमें किन-किन व्यक्तियों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बना डाली को-ऑपरेटिव सोसायटी- प्राप्त शिकायतों के आधार पर एसओजी टीम ने नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेश्टिव सोसायटी लिमिटेड की जांच की। अनुसंधान में सामने आया है कि सोसायटी के वर्तमान चेयरमेन गिरधर सिंह के वर्ष 2006 में माईक्रो क्रेडिट का काम शुरू किया। इस दौरान मार्केट में इसका करीब एक करोड़ रुपए डूब गया। आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की तर्ज पर ही वर्ष 2009 में नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की स्थापना कर वर्ष 2010 में विभिन्न राज्यों में इसकी शाखाऐं खोली गई।
39129 करोड़ रुपए का निवेश- यह को-ऑपरेटिव सोसायटी वर्तमान में राजस्थान व गुजरात राज्यों में संचालित है। जिसकी सम्पूर्ण भारत में 228 शाखाओं में निवेशकों की संख्या 1 लाख 93 हजार 821 और निवेश राशि 391,29 करोड़ रुपए है। राजस्थान में कुल 206 शाखाओं में निवेशकों की ओर से इस सोसायटी में 349,37 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। सोसायटी में निवेशकों की निवेश राशि का उपयोग नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि0 के प्रबन्ध निदेशक गिरधर सिंह सोढा व उसके परिवारजन ने अपने व्यक्तिगत हितों में काम में लिया और सोसायटी को अपने पारिवारिक व्यवसाय की तरह चलाया।
बिना ब्याज के बाट दिया लोन- गिरधर सिंह ने अपने साले रावत सिंह के साथ मिलकर निवेशकों की रकम को स्वयं की, रिश्तेदारों की फर्मो के साथ ही स्वयं और रिरश्तेदारों को लोन के रूप में बिना ब्याज के बाट दिया। ऋण राशि जमा कराने के ब्जाय सोसायटी के खातों में हेर-फेर किया। सोसायटी के नुकसान को फर्जी ऋणों के रूप में बताकर सोसायटी के फायदे में बताकर निवेशकों को धोखे में रखकर निवेश करवाया गया।
बहन के चरित्र पर शक होने पर भाइयों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
सस्ती अंग्रेजी शराब को ऊंचे लेवल के बोतलों में पैक कर बेचने वाले 5 गिरफ्तार
डुप्लीकेट सिम कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक खाते से निकाले पैसे, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope